एक बार एक एक बुज़ुर्ग आदमी ने देखा कि एक बच्चा घर के दरवाज़े पर लगी घंटी बजाने कि कोशिश कर रहा होता परन्तु उसका हाथ घंटी तक नहीं पहुँच पा रहा होता है, यह देख बुज़ुर्ग आदमी उस बच्चे के पास जाता है और उस से पूछता है; बुज़ुर्ग: क्या हुआ बेटा? बच्चा: कुछ नहीं मुझे यह घंटी बजानी है पर मेरा हाथ नहीं पहुँच रहा तो क्या आप मेरे लिए ये घंटी बजा देंगे! यह सुन बूढ़ा आदमी तुरंत हाँ कर देता है और घंटी बजा देता है, और घंटी बजाने के बाद बच्चे से पूछता है; बुज़ुर्ग: और बताओ बेटा क्या मै तुम्हारे लिए कुछ और कर सकता हूँ? यह सुन बच्चा जवाब देता है; बच्चा: हाँ अब मेरे साथ भाग बुढ्ढे वरना तू भी पिटेगा अगर मकान का मालिक बाहर आ गया तो! |
एक बार एक आदमी ने एक घर की घंटी बजाई तो एक बच्चा बाहर आया आदमी: बेटा पापा घर पर हैं? बच्चा: अंकल, पापा तो बाज़ार गए हैं! आदमी: चलो बड़े भाई को बुला दो! बच्चा: वह क्रिकेट खेलने गया है! आदमी: बेटा, मम्मी तो होंगी घर पर? बच्चा: जी वह किट्टी पार्टी में गई हैं! आदमी गुस्से में आकर बोला: तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो? तुम भी कहीं चले जाओ! बच्चा: जी मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया हुआ हूं! |
एक बार एक शिक्षिका कक्षा में बच्चों से सवाल पूछती है; शिक्षिका: खाली स्थान की पूर्ति करो, 900 चूहे खा कर बिल्ली ________ चली? पप्पू: 900 चूहे खा कर बिल्ली धीरे-धीरे चली! शिक्षिका (गुस्से से): खड़े हो जाओ, मजाक करते हो! पप्पू: मैडम जी ये भी मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया वरना 900 चूहे खा कर बिल्ली तो क्या बिल्ली का बाप भी नहीं चल सकता! |
एक बार पप्पू अपने स्कूल पहुँचने में लेट हो जाता है तो अध्यापक उसे डांटते हुए देर से आने का कारण पूछता है; अध्यापक: तुम लेट क्यों आए हो? पप्पू: मम्मी पापा लड़ रहे थे! अध्यापक: वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों लेट आये? पप्पू: मेरा एक जूता मम्मी के पास था और दूसरा पापा के पास! |