आज कल के बच्चे भी बड़े सयाने (समझदार) होते हैं! मैडम: एक दफा का ज़िक्र था अकबर बादशाह अपने बिस्तर पर लेटा था कि... (एक लड़का उनके बीच में आ जाता है) बच्चा: मिस, राहुल मेरे लंच बॉक्स को खोल रहा है! मैडम: राहुल, मैं थप्पड़ मार दूंगी, बैठ जाओ! मैडम: अच्छा बच्चों मैं कहा थी? बच्चे: अकबर के बिस्तर पर! |
एक बार एक शिक्षिका ने बच्चों को अच्छी आदतों के बारे में बताते हुए बच्चों से एक सवाल पूछा; शिक्षिका: अगर गलती से तुम्हारा पैर एक वृद्ध महिला पर पड़ गया तो क्या करोगे? बच्चा: जी मैं माफ़ी मांगूंगा! शिक्षिका: बहुत अच्छा, अगर वह खुश होकर तुम्हें चाकलेट दे तो फिर तुम क्या करोगे? बच्चा: जी दूसरे पैर पर चढ़ जाऊंगा ताकि एक और चाकलेट मिले! |
एक बार शिक्षक ने कक्षा में पप्पू से एक सवाल पूछा; शिक्षक: अगर तुम्हारे पिता 10% के हिसाब से मुझसे 50,000 रुपए का लोन लेते हैं तो बताओ एक वर्ष बाद वह कितना पैसा वापस करेंगे? पप्पू: एक भी नहीं! शिक्षक: तुम गणित नहीं जानते क्या? पप्पू: मास्टरजी मैं तो गणित जानता हूँ पर आप मेरे पापा को नहीं जानते! |
शिक्षक के कक्षा में घुसते ही एक बच्चा बोला; बच्चा: सर क्या आप मुझे उस काम की सजा देंगे जो मैंने किया ही नहीं? शिक्षक: बिल्कुल नहीं, मैं ऐसा क्यों करूंगा रामू! रामू: सर, मैं आज फिर होमवर्क करना भूल गया हूं! |