बच्चे Hindi Jokes

  • मनोविज्ञान का प्रयोग!

    एक बार एक शिक्षक कक्षा में बच्चों को मनोविज्ञान का प्रयोग करके दिखा रहा होता है! प्रयोग की शुरुआत मैं वह एक चूहा लेता है और उसके एक तरफ केक और दूसरी तरफ एक चुहिया रख देता है, और बच्चों से कहता है;

    शिक्षक: बच्चों अब ध्यान से देखिएगा की यह चूहा केक की तरफ जाता है या चुहिया की तरफ?

    जैसे ही शिक्षक की बात ख़त्म होती है चूहा केक की तरफ जाता है और केक खा लेता है, उसके बाद शिक्षक फिर वही प्रयोग दोहराता है और केक की जगह रोटी रख देता है!

    इस बार फिर चूहा चुहिया की तरफ ना जा कर रोटी की तरफ जाता है और रोटी खाने लगता है, यह देख शिक्षक बच्चों से कहता है;

    शिक्षक: देखा बच्चों दोनों बार चूहा खाने की तरफ गया, तो इसका यह अभिप्राय है कि भूख ही सबसे बड़ी अभिप्रेरणा होती है!

    शिक्षक की बात सुन कक्षा में बैठा हुआ एक बच्चा उठा और शिक्षक से बोला;

    बच्चा: मास्टर जी आप ने दो बार खाने की चीजें बदली और दोनों ही बार चूहा खाने तरफ गया, एक बार ज़रा चुहिया भी बदल कर देख लेते!
  • समुद्र में नीबू का पेड़!

    एक बार अध्यापिका नें कक्षा में बच्चों से एक सवाल पूछा;

    अध्यापिका: बच्चों अगर समुद्र में नींबू का पेड़ हो तो तुम नींबू कैसे तोड़ोगे?

    अध्यापिका का सवाल सुन कर इस से पहले कि कोई और कुछ कहता पप्पू ने हाथ उठा दिया, जिसे देख अध्यापिका ने उस से कहा;

    अध्यापिका: हाँ बेटा पप्पू बताओ?

    पप्पू: मैडम जी मैं चिडि़या बनकर नींबू तोड़ लाऊँगा!

    पप्पू का जवाब सुन अध्यापिका गुस्से में बोली;

    अध्यापिका: नालायक, तुझे चिडि़या क्या तेरा बाप बनाएगा?

    अध्यापिका की बात सुन पप्पू ने भी तपाक से जवाब दिया;

    पप्पू: मैडम जी तो क्या समुद्र में नीबू का पेड़ आपका बाप लगाएगा?
  • प्यार और इश्क में फर्क!

    एक बार शिक्षिका ने क्लास में बच्चों कि समझदारी जानने के लिए पूछा;

    शिक्षिका: बताओ बच्चो,कि इश्क और प्यार में क्या फर्क है?

    इस से पहले कि कोई बच्चा कुछ बोलता पप्पू खड़ा हुआ और बोला;

    पप्पू: मैडम प्यार वो है जो आप अपनी बेटी से करती हो और इश्क वो है जो हम आपकी बेटी से करते है!

  • बहादुर पप्पू!

    एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा;

    मैडम: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?

    मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए, यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा;

    मैडम: अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?

    मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला;

    पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!