एक तीन साल का बच्चा हॉस्पिटल के बाहर बैठा अपनी माँ का इन्तजार कर रहा था जो अंदर डाक्टर के पास
गयी थी, तभी एक गर्भवती महिला वहां आयी! बच्चे ने बड़ी उत्सुकता से उस महिला को पूछा, आपका पेट इतना बड़ा क्यों है? उसने कहा मेरे पेट में बच्चा है! उसने हैरानी से कहा क्या आपके पेट में बच्चा है? उसने कहा हाँ बिलकुल! तब छोटे से बच्चे ने बड़ी उलझन के साथ कहा, क्या यह असली बच्चा है? उसने कहा, हाँ बिलकुल, ये असली बच्चा है! फिर उसने हैरानी और चौंकते हुए उसकी तरफ देखते हुए कहा, फिर तुमने इसे क्यों खाया? |
एक छोटी सी लड़की ने अपनी माँ से पूछा, माँ मानव जाति कब और कहाँ से आयी? माँ ने जवाब दिया भगवान ने "एडम और ईव" को बनाया उनके बच्चों से सारी मानव जाति विकसित हुई! दो दिन बाद लड़की ने वही प्रश्न अपने पापा से पूछा! पापा ने जवाब दिया: कई वर्ष पहले बंदरों की एक प्रजाति से मानव जाति विकसित हुई! उलझन में पड़ी लड़की फिर से अपनी माँ के पास आयी और कहने लगी, माँ ये कैसे हो सकता है की मानव प्रजाति के बारे में आपने कहा की वो भगवान ने बनाई है और पापा कहते हैं ये बंदरों की एक प्रजाति से विकसित हुई है! माँ ने उत्तर दिया बेटा ये बड़ी सीधी बात है मैंने तुम्हें अपने परिवार की प्रजाति बताई और तुम्हारे पापा ने अपने परिवार की! |
अध्यापक: पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो! पप्पू: ये हमारी खानदानी परम्परा है! अध्यापक: क्या मतलब है तुम्हारा? पप्पू: सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे, और मेरे पिताजी एक अध्यापक! अध्यापक: और अपनी माँ के बारे में बताओ? पप्पू: सर वो एक औरत हैं....! |
एक छोटी सी लड़की अपने दादा से बातें कर रही थी उसने अपने दादा को पूछा दादा जी क्या आपको भगवान ने बनाया है? हाँ बेटा, मुझे भगवान ने बनाया है दादा ने उत्तर दिया! थोड़ी देर बाद लड़की ने फिर पूछा दादाजी क्या मुझे भी भगवान ने बनाया है? हाँ, तुम्हें भी दादा ने उत्तर दिया! कुछ देर बाद वो लड़की अपने दादा को बड़ी गौर से देखने लगी, और अपनी परछाई को भी आईने में देखने लगी उसका दादा हैरानी से उसको देख रहा था, और सोचने लगा इसके मन में क्या चला होगा,आखिर वो लड़की बोल पड़ी! दादा जी, आप जानते है भगवान ने अब जाकर एक बेहतर काम किया है! |