Hindi Jokes

  • तुम्हें कैसे अंडे पसंद है?

    संता और जीतो की शादी हो गयी, संता ने सोचा ये एक नए ज़माने की शादी है इसलिए दोनों की जिम्मेवारियां बराबर होनी चाहिए।

    इसलिए हनीमून से लौट कर पहली ही सुबह संता जीतो के लिए बिस्तर पर ही ब्रेकफास्ट लाया।

    जीतो उसकी पाक कला से ज्यादा प्रभावित नहीं हुई, उसने बड़े अनादर से ट्रे की तरफ देखा और सूंघकर कहा,"उबला हुआ अंडा, मुझे तो तला हुआ अंडा चाहिए था।"

    अगली सुबह संता पूरे जोश में अपनी पत्नी की पसंद का तला हुआ अंडा ले आया, जीतो ने वो भी नहीं खाया,"तुम्हें पता नहीं मुझे अलग अलग किस्म के अंडे पसंद है? आज मुझे उबला हुआ अंडा चाहिए था।"

    अपनी पत्नी को खुश करने के लिए अगले दिन सुबह बंता ने उसकी पसंद के दो अंडे बनाये, एक उबला हुआ एक तला हुआ और कहा लो मेरी जान खाओ।

    जीतो एकदम गुस्से हो गयी, "तुम मूर्ख हो! तुमने गलत अंडा तल दिया और गलत उबाल दिया।"
  • शराब का सुरूर!

    एक बार पठान बार में गया। वहां जाकर उसने बार में मौजूद सभी लोगों, जिनमें बार मालिक भी शामिल था, के लिए अपनी तरफ से एक-एक पैग व्हिस्की का ऑर्डर दिया।

    "आज सभी लोग मेरी तरफ से पियो।" पठान ने झूमते हुए घोषणा की।
    आधे घण्टे बाद पठान ने फिर से सभी लोगों के लिए एक-एक पैग व्हिस्की का ऑर्डर दिया। बार मालिक को भी एक पैग और मिला।

    फिर तो हर आधे घण्टे बाद यही क्रम चलने लगा। पांचवें पैग के बाद बार मालिक को चिंता होने लगी। उसने पठान को एक तरफ बुलाकर कहा, "भाईसाहब, आपका अभी तक का बिल तीन हजार पांच सौ रुपये हो गया है।"

    "बिल, कैसा बिल? मेरे पास तो फूटी कौड़ी भी नहीं है।" पठान ने जेबें उल्टी करके दिखाते हुए कहा।

    अब तो बार मालिक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने लात घूंसों से पठान की जमकर पिटाई की और आखिर में बार के कर्मचारियों से कहकर पठान को बाहर फिंकवा दिया।

    अगले दिन शाम को बार अभी खुला ही था कि पठान अंदर आया और बोला, "एक पैग व्हिस्की मेरे लिए और एक-एक यहां मौजूद सभी लोगों के लिए मेरी तरफ से।"

    फिर बार मालिक की तरफ उंगली करके बोला, "सिर्फ तुमको छोड़कर। तुम चार पैग के बाद बहक जाते हो।"
  • पप्पू की प्रेमकथा!

    पप्पू अपने दोस्त बंटी से अपनी नयी बनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़ कर रहा था।

    पप्पू: कसम से इस बार जो गर्लफ्रेंड बनायी है बहुत मस्त है, पहले वाली तीनो से ज्यादा मस्त।

    बंटी: अच्छा वो कैसे?

    पप्पू: देख मेरी पहली वाली गर्लफ्रेंड दिल्ली से थी एक बार उसको जब मैंने टेडी बियर गिफ्ट किया तो वो बोली, " ओ माइ गोड वाऊ सो क्यूट।"

    बंटी: दूसरी वाली?

    पप्पू: वो लुधियाना से थी, जब उसको मैंने टेडीबियर गिफ्ट किया तो वो बोली, " ओ जी रब दी सौ किन्ना सोना टेडी है।

    बंटी: और तीसरी वाली?

    पप्पू: वो लखनऊ से थी जब उसको टेडी दिया तो वो बोली, " या अल्लाह! कितना खूबसूरत तोहफा है।"

    बंटी: और जो अब है?

    पप्पू: वो हरियाणा से है जब मैंने उसको टेडी दिया तो बोलती, "रे बावड़ी पूँछ ! यो के दे दिया भालू शा।
  • ऐसा कभी होता है क्या?

    80 वर्षीय आदमी चेक-अप के लिए डॉक्टर के पास गया।

    डॉक्टर उसकी सेहत को देख कर हैरान हो गया और बोला, "तुम्हारी इतनी अच्छी सेहत का राज़ क्या है?"

    आदमी: मैं पंजाबी हूँ! सूरज उगने से पहले उठता हूँ और साइकलिंग करने निकल जाता हूँ फिर वाइन के दो गिलास पीता हूँ और यही मेरी सेहत का राज़ है।

    डॉक्टर: ठीक है! तुम 80 बरस के हो, मुझे यह बताओ जब तुम्हारे पिता की मृत्यु हुई तो वो कितने बरस के थे?

    आदमी: मेरे पिता की मृत्यु किसने कहा?

    डॉक्टर (हैरान होकर): तुम्हारा मतलब है कि तुम 80 बरस के हो और तुम्हारे पिता अभी भी जिंदा हैं। उनकी क्या उम्र है?

    आदमी: वह 102 साल के हैं और आज भी सुबह मेरे साथ साइकिल चलाने गए थे और दो गलास वाइन पिये थे।

    डॉक्टर: यह तो बहुत अच्छा है। इसका मतलब है कि लंबी आयु तुम्हारी फैमिली के जीन्स् में हैं। तो तुम्हारे दादा की उम्र कितनी थी जब वो मरे।

    आदमी: किसने कहा मेरे दादा मर गए हैं?

    डॉक्टर परेशान: तुम्हारा मतलब है कि तुम 80 वर्ष के हो और तुम्हारे दादा भी अभी जीवित हैं? बहुत खूब! उनकी क्या उम्र है?

    आदमी: वह 123 बरस के हैं।

    अब डाक्टर हैरान परेशान, "तो मुझे लगता है कि उसने भी आज सुबह तुम्हारे साथ साइकल चलाया होगा और वाइन ली होगी?"

    आदमी: नहीं, दादा आज सुबह नहीं जा सके क्योंकि वह आज शादी कर रहे हैं।

    डॉक्टर पागल होने की कगार पर, "शादी? 123 बरस की उम्र में वह शादी क्यों करना चाहेंगे?"

    आदमी: किसने कहा कि वह शादी करना चाहते हैं! उन्हें तो जबरन करनी पड़ रही है!

    डॉक्टर: वो क्यों?

    आदमी: लड़की प्रेग्नेंट हो गई है!

    डॉक्टर बेहोश!
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    शिक्षा: बे-फालतू में ये सब मत सोचो और कुछ काम-धंधा कर लो! ऐसा कभी होता है क्या?