एक बार जीतो और प्रीतो चांदनी चौक में घूम रही होती है कि, तभी उनकी नज़र एक महिला पर पड़ती है जो कि अपने पति को खिड़की से धक्का दे देती है जिस से पति नीचे रखे कूड़ेदान में जा गिरता है, यह देख जीतो, प्रीतो से कहती है; जीतो: यह दिल्ली कि महिलाएं बहुत फिजूलखर्च होती हैं! जीतो कि बात सुन प्रीतो हैरानी से पूछती है; प्रीतो: वह कैसे! जीतो: अब देखो ना यह आदमी अभी और चार-पांच साल इसके काम आ सकता था, फिर भी इससे कूड़े में फ़ेंक दिया! |
एक बार एक आदमी मर रहा होता है तो उसके परिवार के सारे सदस्य उसके आस पास खड़े होते हैं, अपनी अंतिम सासें गिनते हुए वह आदमी अपनी पत्नी से कहता है;
आदमी: मेरे मरने के बाद तुम पड़ोस में रहने वाले रामलाल से शादी कर लेना! आदमी की बात सुन कर पत्नी जवाब देती है! पत्नी: नहीं मैं तुम्हारे बाद किसी और से शादी नहीं कर सकती! आदमी: पर मैं तुम्हे कह रहा हूँ ना तुम रामलाल से शादी कर लेना! पत्नी: आप ऐसा क्यों कह रहे है! आदमी: क्योंकि उस ने एक बार मुझे बेवकूफ बना कर एक शर्त जीत ली थी और अब मैं उस से बदला लेना चाहता हूँ! |
चीनी और लाल मिर्च का मिश्रण बना कर मच्छर को दें।
मिश्रण खाते ही वो पानी की तलाश में निकलेगा। जैसे ही वो पानी के टैंक के पास जाए उसे धक्का दे दो। वो भीग जाएगा और खुद को सुखाने के लिए आग के पास जाएगा। उसी वक्त आप आग में बम फ़ेंक दें। वो बुरी तरह ज़ख़्मी हो के अस्पताल में दाखिल हो जाएगा। आप वहां जाकर उसका आक्सीजन मास्क उतार दें। मच्छर मर जाएगा... धन्यवाद की ज़रूरत नहीं है, मुझे आप की सहायता करके ख़ुशी हुई। |
एक आदमी एक गाड़ी के एक्सिडेंट का चश्मदीद गवाह था! वकील और गवाह के बीच कुछ ऐसे सवाल जवाब हो रहे थे!
वकील: क्या तुमने सच में एक्सिडेंट देखा? गवाह: जी हाँ साहब! वकील: जब एक्सिडेंट हुआ तो तुम उस जगह से कितनी दूरी पर खड़े थे? गवाह: 30 फुट और सवा 6 इंच! वकील: थोड़ा सोचकर, तो श्रीमान जी, क्या आप जज साहब को बता सकते है कि, आप इस दूरी को इतनी प्रमाणिकता से कैसे कह सकते हो कि, ये इतनी ही थी, जितनी आप ने कही? गवाह: क्योंकि जब एक्सिडेंट हुआ तो मैंने उसी वक़्त उस दूरी को इंच टेप से नाप लिया और मैं जानता था कि कोर्ट में बेवकूफ वकील इस प्रश्न को जरुर पूछेगा! |