विवाहित Hindi Jokes

  • पति-पत्नी!

    कार से किसी शादी मे जा रहे थे। रास्ते में कार पंक्चर हो गयी। बेचारा पति उतरा और स्टेपनी बदलने के काम पर लग गया। पत्नी भी उतरी और भुनुर भुनुर करने लगी।

    सुनिये उसका भुनुर भुनुर:

    देख कर तो चला ही नही सकते हो

    नुकीले पत्थर पर ही गाड़ी चढा दी

    पंक्चर तो हुआ ही डेंट भी लगा दिया

    पता नही कैसे ड्राईवर हो

    बीवी को बिठाकर भी रफ चलाते हो

    जरूर नजर इधर उधर होगी

    पता नही किसने तुमको लाईसेंस दिया

    एक काम ठीक से कर नही सकते

    पता नहीं स्टेपनी ठीक है भी कि नहीं

    अब शादी मे भी देर से पहुँचेंगे

    सोंचा था मेरी नयी साड़ी से सब जलेगी

    अब तो वरमाला के बाद ही पहुँचेंगे

    तुमसे तो मेरी कोई खुशी देखी नही जाती

    अरे बड़े अजीब आदमी हो

    कुछ कहोगे भी कि गूँगे ही बने रहोगे

    मेरी तो किस्मत ही फूटी थी कि तुम मिले

    बोलते बोलते बेचारी कांपने भी लगी

    इतने में एक साइकिल सवार आकर रूका और पूछा, "भाई साहब कुछ मदद करूँ?"

    पति: भाई तू इस मैडम से थोड़ी देर बात कर ले तो मैं ये स्टेपनी लगा लूँ।
  • एक पति का पत्नी को मैसेज!

    मेरी प्यारी बेगम।

    सवाल कुछ भी हो।

    जवाब तुम ही हो।

    रास्ता कोई भी हो।

    मंजिल तुम ही हो।

    दुःख कितना ही हो।

    ख़ुशी तुम ही हो।

    अरमान कितना ही हो।

    आरजू तुम ही हो।

    गुस्सा जितना भी हो।

    प्यार तुम ही हो।

    ख्वाब कोई भी हो।

    ताबीर तुम ही हो।

    "यानी ऐसा समझो कि सारे फसाद की जड़ तुम हो और सिर्फ तुम ही हो।"
  • बीवी हो तो ऐसी!

    पत्नी:खाने में क्या बनाऊँ?

    पति: कुछ भी बना लो क्या बनाओगी?

    पत्नी: जो आप कहो।

    पति: दाल चावल बना लो।

    पत्नी: सुबह ही तो खाए थे।

    पति: तो रोटी सब्जी बना लो।

    पत्नी: बच्चे नहीं खायेंगे।

    पति: तो छोले पूरी बना लो।

    पत्नी: मुझे तली हुई चीजों से परहेज़ है।

    पति: तो अंडा भुर्जी बना लो।

    पत्नी: आज बृहस्पतिवार है।

    पति: पराठे?

    पत्नी: रात को पराठे नहीं खाने चाहिए।

    पति: कढी-चावल?

    पत्नी: दही नहीं है।

    पति: इडली सांभर?

    पत्नी: समय लगेगा न, पहले बोलना था।

    पति: होटल से मंगवा लेते हैं।

    पत्नी: रोज़ रोज़ बाहर का खान ठीक नहीं है।

    पति: अच्छा मैग्गी बना लो।

    पत्नी: पेट नहीं भरेगा।

    पति: तो फिर क्या बनाओगी?

    पत्नी: जो आप कहो।
  • जो आप कहो!

    पति: आज खाने में क्या बनाओगी?

    पत्नी: जो आप कहो।

    पति: दाल-चावल बना लो।

    पत्नी: अभी कल ही तो खाये थे।

    पति: तो छोले-पूरी बना लो।

    पत्नी: नहीं वो बहुत भारी खाना हो जाता है।

    पति: अच्छा परांठे बना लो।

    पत्नी: रात को परांठे कौन खाता है?

    पति: तो फिर इडली-सांभर बना लो।

    पत्नी: उसमे तो बहुत टाइम लगेगा।

    पति: ठीक है मैग्गी ही बना लो।

    पत्नी: पर उस से पेट नहीं भरेगा।

    पति: तो फिर क्या बनाओगी?

    पत्नी: जो आप कहो!