गुदगुदी Hindi Jokes

  • दोस्ती की परिभाषा!

    लोगों के बहकावे में आकर कछुए और खरगोश में फिर से पाँच मील की दौड़ लग गई!

    तीन मील की दूरी पर जा कर खरगोश ने देखा कि कछुआ बहुत दूर है और उसने सामने के ठेके से एक बोतल ली और पीना शुरू कर दिया!

    दो या तीन पैग पीने के बाद... उसने सामने से कछुए को आता हुआ देखा और बोला, "ले भाई, आज तू भी ले!"

    कछुआ भी बैठ गया और पीते-पीते बोतल खत्म हो गई!

    कछुए ने कहा: तुम मेरे इतने अच्छे दोस्त हो, और मैं तुम्हारे साथ दौड़ने की होड़ के लिए लोगों की बातों में आ गया, तुम्हारे साथ क्या हार क्या जीत? चल भाई एक हॉफ और मँगा ले!"

    फिर दोनों खुशी-खुशी घर चले गए!

    कथासार:अपने दोस्तों के साथ आख़िर किस बात की रेस! हर समय हार-जीत के पीछे ही भागते न रहें, साथ बैठिये, दो पेग लीजिए और देखिए कि ये ज़िन्दगी सच में कितनी ज़्यादा खूबसूरत है!
  • सुखी जीवन के 10 सूत्र:

    1) जानवरों से प्यार करो, वो स्वादिष्ट भी होते हैं।

    2) पानी बचाओ दारू पियो।

    3) फल और सलाद बहुत स्वास्थ्य प्रद होते हैं, उन्हें बीमारों के लिए रहने दो।

    4) किताबें पवित्र होती हैं, उन्हें मत छुओ।

    5) कक्षा में हंगामा नहीं करना चाहिए, जो सो रहे हैं वो जाग सकते हैं।

    6) पड़ोसियों से प्यार करो, लेकिन पकडे मत जाओ।

    6) ज़िंदगी से कोई चीज़ ऐसे मांगो जैसे तुम्हारे बाप की हो। अगर नहीं मिले तो दुखी मत हो, कौनसी तुम्हारे बाप की थी।

    8) शराब पीने से ज़िंदगी की मुश्किलें हल नहीं होती जूस पीने से भी नहीं होती। इसलिए पियो और पीने दो।

    9) अगर कोई हमे अच्छा लगता है तो अच्छा वो नहीं हम हैं और अगर कोई बुरा लगता है तो बुरे हम नहीं वो है, क्योंकि हम तो अच्छे हैं।

    10) अगर आप अपनी उँगलियाँ को इस्तेमाल अपनी गलतियां गिनने में करेंगे तो दूसरों को ऊँगली करने का वक़्त ही नहीं मिलेगा।
  • दर्दनाक कहानी!

    एक महफिल में एक बुजुर्ग खड़े होकर अपना अनुभव बता रहे थे। मैने स्वयं को अपनी जिंदगी में तीन प्रकार के लोगों से ज्यादा बदनसीब नहीं देखा।

    पहला वो जिसके पास भरपूर नए कपड़े हों फिर भी पुराने से काम चलाता हो!     

    दूसरा वो जिसके घर खाने को भरपूर व्यंजन हों, पर कंजूसी या बीमारी की वजह से खा नहीं पाता हो!

    तीसरा वो, जो... इतना कहते ही बुजुर्ग का गला रूँध गया और आँखों में आँसू आ गए!

    लोगों ने पूछा, तीसरा कौन?

    बुजुर्ग ने भरे गले से जवाब दिया: तीसरा वो, जो भरपूर पैसा और भरपूर शौंक रखने के बावजूद सिर्फ अपनी बीवी के खौफ से दो पैग दारु नहीं पी पाता हो।

    उसके इतना कहते ही महफिल में आधे से ज्यादा लोग दहाड़ें मारकर रोने लगे।
  • बेटे के पेट में ब्लेड!

    रात के समय एक डॉक्टर अपने घर पर आराम कर रहा होता है, कि तभी अचानक फोन की घंटी बजती है जैसे ही डॉक्टर फोन उठता है दूसरी ओर से एक औरत की आवाज आती है, "डॉक्टर साहब जल्दी आ जाइए मेरे बेटे ने ब्लेड खा लिया है।"

    यह सुन डॉक्टर कहता है, "आप घबराइए नहीं में बस 10 मिनट में वहां पहुंच रहा हूं।"

    फोन रख डॉक्टर जल्दी से तैयार होने लगता है, कि तभी अचानक फोन की घंटी फिर से बजती है, और डॉक्टर जैसे ही फोन उठता है दूसरी ओर से आवाज आती है।

    "डॉक्टर साहब अब आप आना रहने दीजिये, मेरे पति को दाढ़ी बनाने के लिए दूसरा ब्लेड मिल गया है।"