गुदगुदी Hindi Jokes

  • हार्ट सर्जरी!

    अस्पताल में लड़का और लड़की बात कर रहे थे!

    लड़की: आज मेरी हर्ट सर्जरी है!

    लड़का रोते हुए:चिंता मत करो! मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूँ!

    लड़की: मैं भी तुम से बहुत प्यार करती हूँ!

    इतना कह कर लड़की को ऑपरेशन थिएटर में ले जाते हैं!

    सर्जरी होने के बाद जब लड़की होश में आयी तो उसने अपने सामने सिर्फ अपने पापा को देखा!

    लड़की घबराते हुए: पापा वह लड़का कहाँ गया?

    पापा: तुम नहीं जानती! जब तुम्हारा ऑपरेशन चला था तो उसी लड़के का हर्ट निकालकर तुम्हें लगा लिया था!

    लड़की: क्या! नही... और लड़की रोने लगी!

    पापा: अरे मजाक कर रहा हूँ... बाथरूम करने गया है!
  • पागलों का अस्पताल!

    एक पागलों के अस्पताल में बहुत भीड़ हो चुकी थी, डाक्टर ने फैसला किया की जो मरीज कुछ ठीक हैं उन्हें यहाँ से भेज दिया जायेगा, इसलिए उन्होंने सभी मरीजों को एक बड़े हॉल में इक्कट्ठा किया!

    वहां पहले से ही पूरी दिवार पर ब्लैकबोर्ड के आकर का दरवाजा बनाया था डाक्टर ने कहा जो भी मरीज इस दरवाजे को खोलेगा उसे एक आईसक्रीम दी जाएगी!

    ऐसा सुनते ही सारे मरीज उस दिवार पर टूट पड़े, मरीजों ने दिवार को खरोंच दिया, और दरवाजे पर जो हैंडल लगाया था उसे भी तोड़ दिया!

    डाक्टर को बहुत दुःख हुआ, तभी उसने देखा की एक मरीज कुर्सी पर बैठा दबी हंसी हंस रहा था, और अपने साथियों को देख रहा था!

    डाक्टर को थोड़ा हौंसला आया की चलो आज एक मरीज तो है जिसे भेजा जाये, डाक्टर ने उससे पूछा, तुम दरवाजा खोलने की कोशिश क्यों नहीं कर रहे हो?

    मरीज जो अपनी हंसी को ज्यादा देर तक नहीं रोक पाया, जोर से चिल्लाया, दरवाजा कैसे खुलेगा 'चाबी तो मेरे पास है'!
  • कभी सोचा नहीं था!

    कभी सोचा नहीं था ऐसे भी दिन आएँगें!

    छुट्टियाँ तो होंगी पर मना नहीं पाएँगे!

    आइसक्रीम का मौसम होगा पर खा नहीं पाएँगे!

    रास्ते खुले होंगे पर कहीं जा नहीं पाएँगे!

    जो दूर रह गए उन्हें बुला नहीं पाएँगे!

    और जो पास हैं उनसे हाथ भी मिला नहीं पाएँगे!

    जो घर लौटने की राह देखते थे वो घर में ही बंद हो जाएँगे!

    जिनके साथ वक़्त बिताने को तरसते थे उनसे भी ऊब जाएँगें!

    क्या है तारीख़ कौन सा वार ये भी भूल जाएँगे!

    कैलेंडर हो जाएँगें बेमानी बस यूँ ही दिन-रात बिताएँगे!

    साफ़ हो जाएगी हवा पर चैन की साँस न ले पाएँगे!

    नहीं दिखेगी कोई मुस्कराहट, चेहरे मास्क से ढक जाएँगें!

    जो ख़ुद को समझते थे बादशाह वो मदद को हाथ फैलाएँगे!

    क्या सोचा था कभी ऐसे दिन भी आएंगे!
  • इकलौता वारिस!

    एक आदमी अपने बूढ़े बाप के साथ रहता था उनका अपना बिजनेस था जिसे अब वह अकेला संभालता था!

    उसका बाप काफी बूढ़ा हो गया था उसे अब लगने लगा था कि उसके पिता ज्यादा दिन तक नही जी सकते इसलिए उसने अपने अकेलापन दूर करने के लिए शादी करने कि सोची!

    एक दिन वह एक बिजनेस मीटिंग में बैठा था वहां उसे एक बहुत ही खूबसूरत लड़की नजर आयी और उसने सोचा कि इससे शादी की बात की जाये!

    मीटिंग ख़त्म होने के बाद उसने उस लड़की से बात की... देखिये आप मुझे पहली ही मुलाकात में अच्छे लगे मैं मेरे पिता का अकेला बेटा हूँ मेरे पिताजी अब काफी बुजुर्ग है और कुछ ही दिनों के मेहमान है उनके मरने के बाद मैं उनकी लगभग 50 करोड़ की सम्पति का अकेला वारिस हूँ!

    लड़की ने कहा बहुत अच्छा है! क्या आप मुझे अपना बिजनेस कार्ड दे सकते है?

    उस आदमी ने कहा जी हाँ बिल्कुल!

    तीन दिन बाद वही लड़की उसकी सौतेली माँ बन गयी, सम्पति के विषय में महिलाओं की योजना पुरुष से बेहतर होती है!