राजनीति Hindi Jokes

  • सफलता का राज!

    एक रिपोर्टर को एक बहुत बड़े नेता का इंटरव्यू लेने का मौका मिला रिपोर्टर ने उनसे पूछा, "सर आपकी सफलता का राज क्या है?"

    उसने कहा, "सिर्फ दो शब्द।"

    रिपोर्टर: और सर वे कौन से हैं?!

    नेता: सही निर्णय।

    रिपोर्टर: पर आप सही निर्णय कैसे लेते हो?

    नेता: सिर्फ एक शब्द।

    रिपोर्टर: सर वो कौन सा?

    नेता: अनुभव।

    रिपोर्टर: और आप अनुभव कैसे प्राप्त करते हैं।

    नेता: सिर्फ दो शब्द।

    रिपोर्टर: और वे कौन से?

    नेता मुस्कुराते हुए बोला, "गलत निर्णय"।
  • प्याज कोई खेल नहीं!

    बढती प्याज की कीमतों के हिसाब से जल्दी ही फिल्मो के डायलाग इस प्रकार के होंगे !

    मेरे करण अर्जुन आयेंगे;
    और दो किलो प्याज़ लायेंगे. . .

    ये ढाई किलो के प्याज़ जब आदमी लेता है ना;
    तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है. . .

    मेरे पास बंगला है गाडी है बैंक बैलेंस है रुपया है पैसा है, तुम्हारे पास क्या है?
    मेरे पास प्याज़ है!

    जिनके घर प्याज़ के सलाद होते हैं;
    वो बत्ती बुझा कर खाना खाते हैं. . .

    चिनॉय सेठ, प्याज़ बच्चों के खेलने की चीज़ नहीं होती;
    कट जाए तो खून निकल आता है. . .

    मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता;
    प्याज़ हो तो अलग बात है. . .

    लगता है सब्जी मंडी में नए आये हो साहेब;
    सारा शहर मुझे प्याज़ के नाम से जानता है. . .

    11 राज्यों की सरकार मुझे ढूंढ़ रही है;
    पर प्याज़ को खरीदना मुश्किल ही नहीं,नामुमकिन है. . .

    ये प्याज मुझे दे-दे ठाकुर। . . .

    तुम्हे चारो तरफ से पुलिस ने घेर लिया है;
    अपनी सारी प्याज कानून के हवाले कर दो. . . .
  • कौन बनेगा करोड़पति में सोनिया!

    अमिताभ: सोनिया जी अब अंतिम सवाल 5 करोड़ के लिए।

    गुजरात का मुख्यामंत्री कौन है?

    क) लालू प्रसाद

    ख) विलासराव देशमुख

    ग) अर्जुन सिंह

    घ) नरेन्द्र मोदी

    सोनिया: नरेन्द्र मोदी।

    अमिताभ: क्या आपको पूरा यकीन है?

    सोनिया: जी।

    अमिताभ: तो क्या मैं नरेन्द्र मोदी को लॉक कर दूँ?

    सोनिया: आप उसे लॉक तो करो, बदले में 100 करोड़ रूपए मैं आपको दूंगी।
  • 99 रूपए का फेर!

    एक मंत्री जी भाषण दे रहे थे, उसमें उन्होंने एक कहानी सुनाई!

    एक व्यक्ति के तीन बेटे थे, उसने तीनों को 100-100 रुपये दिए, और ऐसी वस्तु लाने को कहा जिससे कमरा पूरी तरह भर जाये!

    पहला पुत्र 100 रुपये की घास लाया...पर कमरा पूरी तरह नहीं भरा!

    दूसरा पुत्र 100 रुपये की कपास लाया... उससे भी कमरा पूरी तरह नहीं भरा!

    तीसरा पुत्र 1 रुपये की मोमबत्ती लाया... और उससे पूरा कमरा प्रकाशित हो गया!

    आगे उस मंत्री ने कहा... हमारे राहुल जी उस तीसरे पुत्र की तरह हैं! जिस दिन से राजनीति में आये हैं उस दिन से हमारा देश उज्जवल प्रकाश और समृद्धि से जगमगा रहा है...

    तभी पीछे से अन्ना की आवाज़ आई... "बाकी के 99 रुपये कहा है?!"