इससे पहले कि बदलना पड़े बदल जाइए। |
मैंने सीखा है कि गलतियाँ अक्सर उतनी ही अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितनी की सफलता| |
मैंने सीखा है कि गलतियाँ अक्सर उतनी ही अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितनी की सफलता। |
सबसे अच्छे खिलाड़ियों वाली टीम जीतती है। |
सच्चाई का सामना ऐसे कीजिये जैसे कि वो है, ना की जैसी थी या आप उसे जैसा होना चाहते हैं। |
प्रबंधन मत कीजिये - बदलाव का नेतृत्व कीजिये, इससे पहले की आपको करना पड़े। |