अनमोल वचन Hindi SMS

  • सिक्के हमेशा आवाज करते हैं पर नोट खामोश रहते हैं,<br />
इसलिए जब आपकी कीमत बढे तो शांत रहिये क्योंकि हैसियत का शोर मचाने का ज़िम्मा आपसे कम कीमत वालों का है।Upload to Facebook
    सिक्के हमेशा आवाज करते हैं पर नोट खामोश रहते हैं,
    इसलिए जब आपकी कीमत बढे तो शांत रहिये क्योंकि हैसियत का शोर मचाने का ज़िम्मा आपसे कम कीमत वालों का है।
  • दूसरों को उतनी जल्दी क्षमा करें जितनी जल्दी आप ऊपर वाले से अपने लिए चाहते हैं।Upload to Facebook
    दूसरों को उतनी जल्दी क्षमा करें जितनी जल्दी आप ऊपर वाले से अपने लिए चाहते हैं।
  • ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता तो अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता न चलता।Upload to Facebook
    ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता तो अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता न चलता।
  • मुस्कुराते रहो तो दुनिया आपके कदमों में होगी क्योंकि आँसुओं को तो आँखें भी जगह नहीं देती।Upload to Facebook
    मुस्कुराते रहो तो दुनिया आपके कदमों में होगी क्योंकि आँसुओं को तो आँखें भी जगह नहीं देती।
  • आनंद एक ऐसी चीज़ है जो आपके पास ना होते हुए भी आप दूसरों को दे सकते हो।Upload to Facebook
    आनंद एक ऐसी चीज़ है जो आपके पास ना होते हुए भी आप दूसरों को दे सकते हो।
  • कर्म करने से हार या जीत कुछ भी मिल सकता है लेकिन कर्म न करने से केवल हार ही मिलती है।Upload to Facebook
    कर्म करने से हार या जीत कुछ भी मिल सकता है लेकिन कर्म न करने से केवल हार ही मिलती है।
  • दिन की शुरआत में हमें लगता है कि ज़िन्दगी में पैसा बहुत ज़रूरी है पर दिन ढलने पर हमें पता चलता है कि ज़िन्दगी में शांति और सुकून अधिक ज़रूरी है।Upload to Facebook
    दिन की शुरआत में हमें लगता है कि ज़िन्दगी में पैसा बहुत ज़रूरी है पर दिन ढलने पर हमें पता चलता है कि ज़िन्दगी में शांति और सुकून अधिक ज़रूरी है।
  • मुसीबत सब पर आती है, कोई बिखर जाता है और कोई निखर जाता है।<br />Upload to Facebook
    मुसीबत सब पर आती है, कोई बिखर जाता है और कोई निखर जाता है।
  • आईना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा,<br />
जो इंसान का चेहरा नहीं उसका किरदार दिखा दे।Upload to Facebook
    आईना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा,
    जो इंसान का चेहरा नहीं उसका किरदार दिखा दे।
  • ज्ञान हमें मुक्ति की तरफ ले जाता है लेकिन ज्ञान का घमंड हमें नरक की ओर ले जाता है।Upload to Facebook
    ज्ञान हमें मुक्ति की तरफ ले जाता है लेकिन ज्ञान का घमंड हमें नरक की ओर ले जाता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT