अनमोल वचन Hindi SMS

  • इंसान खुद की नज़र में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है।Upload to Facebook
    इंसान खुद की नज़र में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है।
  • ज़िंदगी कांटों का सफर है, हौंसला इसकी पहचान है;<br/>
रास्ते पर तो सभी चलते हैं, जो रास्ते बनाये वही तो इंसान है।Upload to Facebook
    ज़िंदगी कांटों का सफर है, हौंसला इसकी पहचान है;
    रास्ते पर तो सभी चलते हैं, जो रास्ते बनाये वही तो इंसान है।
  • जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाये तो छोटे को कभी मत भूलना;<br/>
क्योंकि जहाँ सुई का काम है वहाँ तलवार काम नहीं करती।Upload to Facebook
    जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाये तो छोटे को कभी मत भूलना;
    क्योंकि जहाँ सुई का काम है वहाँ तलवार काम नहीं करती।
  • यदि आप सही हैं तो आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं है;<br/>
और यदि आप गलत हैं तो आप को गुस्सा होने का कोई हक़ नहीं है।Upload to Facebook
    यदि आप सही हैं तो आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं है;
    और यदि आप गलत हैं तो आप को गुस्सा होने का कोई हक़ नहीं है।
  • जब बिल्कुल अंधकार होता है;<br/>
तब इंसान सितारे देख पाता है।Upload to Facebook
    जब बिल्कुल अंधकार होता है;
    तब इंसान सितारे देख पाता है।
  • खौलते हुए पानी में जिस तरह प्रतिबिंब नहीं देखा जा सकता;<br/>
उसी तरह क्रोध की स्तिथि में सच को नहीं देखा जा सकता।Upload to Facebook
    खौलते हुए पानी में जिस तरह प्रतिबिंब नहीं देखा जा सकता;
    उसी तरह क्रोध की स्तिथि में सच को नहीं देखा जा सकता।
  • बुलंदियों पर पहुँच कर गुरुर ना करना;<br/>
ज़िंदगी के सफ़र की ढलान अभी बाकी है।Upload to Facebook
    बुलंदियों पर पहुँच कर गुरुर ना करना;
    ज़िंदगी के सफ़र की ढलान अभी बाकी है।
  • ये जरुरी नहीं है कि हर रोज मंदिर जाने से इंसान धार्मिक बन जाए;<br/>
लेकिन कर्म ऐसे होने चाहिए कि इंसान जहाँ भी जाए मंदिर वहाँ बन जाए।Upload to Facebook
    ये जरुरी नहीं है कि हर रोज मंदिर जाने से इंसान धार्मिक बन जाए;
    लेकिन कर्म ऐसे होने चाहिए कि इंसान जहाँ भी जाए मंदिर वहाँ बन जाए।
  • आज के ज़माने में वो ही ईमानदार है, जिस को बेईमानी का मौका नहीं मिला।Upload to Facebook
    आज के ज़माने में वो ही ईमानदार है, जिस को बेईमानी का मौका नहीं मिला।
  • आप विलम्ब कर सकते हैं, पर समय नहीं करेगा।Upload to Facebook
    आप विलम्ब कर सकते हैं, पर समय नहीं करेगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT