अन्य Hindi SMS

  • महँगा सस्ता सब मन की सोच है, वहम है!<br/>
वरना 300 की टी शर्ट, 1200 वाली से ज़्यादा पहनी जाती है!Upload to Facebook
    महँगा सस्ता सब मन की सोच है, वहम है!
    वरना 300 की टी शर्ट, 1200 वाली से ज़्यादा पहनी जाती है!
  • सोचा था 2021 में 1 का मतलब इंजेक्शन है,<br/>
यहाँ तो 1 का मतलब ऑक्सीजन सिलिंडर निकला!Upload to Facebook
    सोचा था 2021 में 1 का मतलब इंजेक्शन है,
    यहाँ तो 1 का मतलब ऑक्सीजन सिलिंडर निकला!
  • दुनिया में पढ़े-लिखे लोगों ने ही पर्यावरण की बैंड बजा रखी है!<br/>
वरना अनपढ़ तो आज भी नीम का दातुन और पूजन दोनों करते हैं!Upload to Facebook
    दुनिया में पढ़े-लिखे लोगों ने ही पर्यावरण की बैंड बजा रखी है!
    वरना अनपढ़ तो आज भी नीम का दातुन और पूजन दोनों करते हैं!
  • जो लोग ऑक्सीजन लेकर ठीक हुए हैं उनसे निवेदन है कि कुदरत का शुक्रिया अदा करें,<br/>
एक पेड़ अवश्य लगायें!Upload to Facebook
    जो लोग ऑक्सीजन लेकर ठीक हुए हैं उनसे निवेदन है कि कुदरत का शुक्रिया अदा करें,
    एक पेड़ अवश्य लगायें!
  • सोशल डिस्टेंसिंग उन लोगों से सीखो,<br/>
जो काम निकल जाने के बाद दूरियाँ बना लेते हैं!Upload to Facebook
    सोशल डिस्टेंसिंग उन लोगों से सीखो,
    जो काम निकल जाने के बाद दूरियाँ बना लेते हैं!
  • पहले खाली घर खाने को दौड़ता था!<br/>
अब भरे हुए घर में लोग सिर्फ खाने के लिए दौड़ते हैं!Upload to Facebook
    पहले खाली घर खाने को दौड़ता था!
    अब भरे हुए घर में लोग सिर्फ खाने के लिए दौड़ते हैं!
  • ज़िन्दगी भर हम बस दिल-दिल करते रहे!<br/>
एक वायरस आया और उसने बताया कि फेफड़े भी ज़रूरी हैं!Upload to Facebook
    ज़िन्दगी भर हम बस दिल-दिल करते रहे!
    एक वायरस आया और उसने बताया कि फेफड़े भी ज़रूरी हैं!
  • कुछ लोग दूसरों में तो ऐसे कमियाँ निकालते हैं जैसे,<br/>
खुद स्पेशल आर्डर पे तैयार करवाए गए हों!Upload to Facebook
    कुछ लोग दूसरों में तो ऐसे कमियाँ निकालते हैं जैसे,
    खुद स्पेशल आर्डर पे तैयार करवाए गए हों!
  • मात्र कुछ बीमारों को ऑक्सीजन देने में पूरा सिस्टम बिखर गया!</br>
सोचो पूरे संसार को ऑक्सीजन देने की व्यवस्था कैसी होगी?</br>
प्रकृति को धन्यवाद दो, और एक पेड़ अवश्य लगाओ!Upload to Facebook
    मात्र कुछ बीमारों को ऑक्सीजन देने में पूरा सिस्टम बिखर गया!
    सोचो पूरे संसार को ऑक्सीजन देने की व्यवस्था कैसी होगी?
    प्रकृति को धन्यवाद दो, और एक पेड़ अवश्य लगाओ!
  • ना इलाज है... ना दवाई है;<br/>
ऐ इश्क़ तेरे टक्कर की बीमारी आयी है!<br/>
#COVID19Upload to Facebook
    ना इलाज है... ना दवाई है;
    ऐ इश्क़ तेरे टक्कर की बीमारी आयी है!
    #COVID19
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT