भूलेंगे वो भुलाना जिनका काम है; मेरी तो दोस्तों के बिना गुज़रती नहीं शाम है; कैसे भूलूँ मैं उनको जो मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम है। |
जिंदगी सुंदर है पर मुझे जीना नहीं आता; हर चीज में नशा है पर मुझे पीना नहीं आता; सब मेरे बिना जी सकते हैं, र्सिफ मुझे दोस्तों के बिना जीना नहीं आता। |
रिश्तों की है यह दुनिया निराली; सब रिश्तों से प्यारी है यह दोस्ती तुम्हारी; मंज़ूर हैं आँसू भी आँखों में तुम्हारी; ऐ दोस्त अगर आ जाये होंठों पे मुस्कान तुम्हारी। |
दो अक्षर की 'मौत' और तीन अक्षर के 'जीवन' में, ढाई अक्षर का 'दोस्त' - हमेंशा बाज़ी मार जाता हैं! |
दोस्ती सुख और दुःख की पहचान होती है; दोस्ती दिल का सुकून और होठों की मुस्कान होती है; अगर रूठ भी गए हो तुम तो मनायेंगे हम; क्योंकि रूठना और मनाना ही दोस्ती की शान होती है। |
बिगड़ी हुई ज़िंदगी की बस इतनी सी कहानी है; कुछ बचपन से ही हम लोफर थे; बाकी कुछ आप जैसे दोस्तों की मेहरबानी है। |
ज़िंदगी के तूफानों का साहिल है तेरी दोस्ती; दिल के अरमानों की मंज़िल है तेरी दोस्ती; ज़िंदगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत; अगर मौत आने तक साथ दे तेरी दोस्ती। |
एक हसीन पल की ज़रूरत है हमें; बीते हुए कल की ज़रूरत है हमें; सारा ज़माना रूठ गया है हमसे; जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की ज़रूरत है हमें। |
दोस्ती फूल से करोगे तो महक जाओगे; शराब से करोगे तो बहक जाओगे; सावन से करोगे तो भीग जाओगे; हमसे करोगे तो बिगड़ जाओगे; और नहीं करोगे तो किधर जाओगे। |
कुछ दोस्त ज़िन्दगी में इस तरह शामिल हो जाते हैं; अगर भुलाना चाहो तो और याद आते हैं; बस जाते हैं वो दिल में इस तरह कि; आँखे बंद करो तो भी वो सामने नज़र आते हैं। |