आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए; दिल है बे-घर उसे एक घर चाहिए; बस यूँही साथ चलते रहो, ऐ दोस्त; यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए। |
चाँद की दोस्ती, रात से सुबह तक; सूरज की दोस्ती, दिन से शाम तक; हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक। |
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का; हमने खुद को खुशनसीब पाया; तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की; खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया। |
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम; दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम; आप जैसे दोस्त का सहारा है; तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम। |
कुछ खोये बिना हमने पाया है; कुछ मांगे बिना हमें मिला है; नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर; जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है। |
किसने इस दोस्ती को बनाया; कहाँ से ये दोस्ती शब्द आया; दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया; क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया। |
वो एक दोस्त जो खुदा सा लगता है; बहुत पास है दिल के, फिर भी जुदा सा लगता है; बहुत दिनों से आया नहीं पैगाम उसका; शायद किसी बात पर खफ़ा सा लगता है। |
गीत की ज़रूरत महफ़िल में होती है; प्यार की ज़रूरत दिल में होती है; बिन दोस्ती के अधूरी है ये ज़िन्दगी; क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर पल महसूस होती है। |
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे; थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे; हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह; जुदा करना भी चाहो तो हम दम तोड़ देंगे। |
मित्रता शुद्धतम प्रेम है; ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है; जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता; कोई शर्त नहीं होती; जहां बस देने में आनंद आता है। |