पहेली Hindi SMS

  • वो क्या है जो जितना ज्यादा सूखता है, उतना ज्यादा गीला होता है?Upload to Facebook
    वो क्या है जो जितना ज्यादा सूखता है, उतना ज्यादा गीला होता है?
  • अगर मुझे खिलाओगे तो मैं ज़िंदा रहूंगी;<br/>
अगर पिलाओगे तो मैं मर जाउंगी;<br/>
बताओ मैं कौन हूँ और मुझे क्या खिलाओगे क्या नहीं पिलाओगे?Upload to Facebook
    अगर मुझे खिलाओगे तो मैं ज़िंदा रहूंगी;
    अगर पिलाओगे तो मैं मर जाउंगी;
    बताओ मैं कौन हूँ और मुझे क्या खिलाओगे क्या नहीं पिलाओगे?
  • ऐसा क्या है जो हमेशा आता तो है पर पहुँचता कभी नहीं?Upload to Facebook
    ऐसा क्या है जो हमेशा आता तो है पर पहुँचता कभी नहीं?
  • भिखारी नहीं पर पैसे मांगता हूँ;<br/>
लड़की नहीं हूँ पर पर्स इस्तेमाल करता हूँ;<br/>
रेफरी भी नहीं पर सीटी बजाता हूँ;<br/>
बताओ कौन हूँ मैं?Upload to Facebook
    भिखारी नहीं पर पैसे मांगता हूँ;
    लड़की नहीं हूँ पर पर्स इस्तेमाल करता हूँ;
    रेफरी भी नहीं पर सीटी बजाता हूँ;
    बताओ कौन हूँ मैं?
  • दुनिया भर की करता सैर;<br/>
धरती पे न रखता पैर;<br/>
दिन में सोता, रात में जगता;<br/>
जल्दी बताओ मैं हूँ कौन?Upload to Facebook
    दुनिया भर की करता सैर;
    धरती पे न रखता पैर;
    दिन में सोता, रात में जगता;
    जल्दी बताओ मैं हूँ कौन?
  • सभी खाली स्थान में एक ही शब्द भरो:<br/>
एक गली में ____ बच्चे खेल रहे थे। उस गली में से एक ____ औरत गुज़री। उस औरत ने हाथ में ___ पकड़ी थी। ___ बच्चों ने उस ____ औरत की ____ गिरा दी।Upload to Facebook
    सभी खाली स्थान में एक ही शब्द भरो:
    एक गली में ____ बच्चे खेल रहे थे। उस गली में से एक ____ औरत गुज़री। उस औरत ने हाथ में ___ पकड़ी थी। ___ बच्चों ने उस ____ औरत की ____ गिरा दी।
  • मैं हूँ एक अनोखी रानी;<br/>
पैरों से हूँ मैं पीती पानी;<br/>
खुद को जलाकर अंधकार मैं दूर भगाऊं।Upload to Facebook
    मैं हूँ एक अनोखी रानी;
    पैरों से हूँ मैं पीती पानी;
    खुद को जलाकर अंधकार मैं दूर भगाऊं।
  • एक बकरा भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर रहता है,<br/>
वो पानी भारत का पीता है और घास पाकिस्तान की खाता है,<br/>
तो बताओ उस के दूध पे किस का हक़ है?<br/>
भारत का या पाकिस्तान का, और क्यों?Upload to Facebook
    एक बकरा भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर रहता है,
    वो पानी भारत का पीता है और घास पाकिस्तान की खाता है,
    तो बताओ उस के दूध पे किस का हक़ है?
    भारत का या पाकिस्तान का, और क्यों?
  • ऐसी कौन सी चीज़ है जो पंख से भी हलकी है पर फिर भी कोई भी इंसान इसे एक मिनट से ज्यादा नहीं पकड़ कर रख सकता?Upload to Facebook
    ऐसी कौन सी चीज़ है जो पंख से भी हलकी है पर फिर भी कोई भी इंसान इसे एक मिनट से ज्यादा नहीं पकड़ कर रख सकता?
  • एक दिन एक वकील और उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर ने लड़के को देख कर कहा, `यह तो मेरा बेटा है।`<br/>
तो अब बताओ कि डॉक्टर ने उस लड़के को देख अपना बेटा क्यों कहा?Upload to Facebook
    एक दिन एक वकील और उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर ने लड़के को देख कर कहा, "यह तो मेरा बेटा है।"
    तो अब बताओ कि डॉक्टर ने उस लड़के को देख अपना बेटा क्यों कहा?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT