पहेली Hindi SMS

  • ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आप सुन सकते हैं पर देख या छू नहीं सकते?Upload to Facebook
    ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आप सुन सकते हैं पर देख या छू नहीं सकते?
  • एक गुफा के बतीस चोर;<br/>
बतीस रहते तीनो ओर;<br/>
दिन में यह करते अपना काम;<br/>
रात को करते हैं आराम।<br/>
बताओ क्या?Upload to Facebook
    एक गुफा के बतीस चोर;
    बतीस रहते तीनो ओर;
    दिन में यह करते अपना काम;
    रात को करते हैं आराम।
    बताओ क्या?
  • कान बड़े हैं काया छोटी;<br/>
कोमल-कोमल बाल;<br/>
चौकस इतना पकड़ न पाये कोई;<br/>
बड़ी तेज़ है चाल।Upload to Facebook
    कान बड़े हैं काया छोटी;
    कोमल-कोमल बाल;
    चौकस इतना पकड़ न पाये कोई;
    बड़ी तेज़ है चाल।
  • ऐसी कौन सी चीज़ है जो धूप में आने पर जलने लगती है और छाँव में आने पर मुरझा जाती है,
और हवा चलने पर मर जाती है?Upload to Facebook
    ऐसी कौन सी चीज़ है जो धूप में आने पर जलने लगती है और छाँव में आने पर मुरझा जाती है, और हवा चलने पर मर जाती है?
  • एक लड़का एक लड़की,<br/>
ना वो पति-पत्नी,<br/>
ना वो भाई बहन,<br/>
ना वो माँ बेटा।<br/>
लड़की का ससुर लड़के के ससुर का बाप है तो लड़के और लड़की का क्या रिश्ता है?Upload to Facebook
    एक लड़का एक लड़की,
    ना वो पति-पत्नी,
    ना वो भाई बहन,
    ना वो माँ बेटा।
    लड़की का ससुर लड़के के ससुर का बाप है तो लड़के और लड़की का क्या रिश्ता है?
  • एक दुकान वाला एक चॉक्लेट 1 रुपये में देता है और आप चॉक्लेट के 3 खाली पैकेट देकर 1 चॉक्लेट मुफ्त ले सकते हैं।<br/>

अगर आपके पास 15 रुपये हैं तो आप कितने चॉक्लेट खा सकते हैं?Upload to Facebook
    एक दुकान वाला एक चॉक्लेट 1 रुपये में देता है और आप चॉक्लेट के 3 खाली पैकेट देकर 1 चॉक्लेट मुफ्त ले सकते हैं।
    अगर आपके पास 15 रुपये हैं तो आप कितने चॉक्लेट खा सकते हैं?
  • 1. शहद से ज्यादा मीठा ________ है।<br/>

2. सूरज से ज्यादा गर्म ________ है।<br/>

3. बादशाह को ________ चाहिए।<br/>

4. फकीर के पास ________ है।<br/>

5. जो ________ खाएगा वह मर जाएगा।<br/>

पांचों खाली स्थान पर एक जैसा उत्तर ही भरना है।Upload to Facebook
    1. शहद से ज्यादा मीठा ________ है।
    2. सूरज से ज्यादा गर्म ________ है।
    3. बादशाह को ________ चाहिए।
    4. फकीर के पास ________ है।
    5. जो ________ खाएगा वह मर जाएगा।
    पांचों खाली स्थान पर एक जैसा उत्तर ही भरना है।
  • जब हम इन्हें जलायें ये फूट-फूट कर रोने लग जायें;<br/>
खुश होते हैं हम सब देख, खत्म होने पर हम मुरझायें।Upload to Facebook
    जब हम इन्हें जलायें ये फूट-फूट कर रोने लग जायें;
    खुश होते हैं हम सब देख, खत्म होने पर हम मुरझायें।
  • वो कौन सी चीज़ है जिसे ज़मीन पर फेंको तो नहीं टूटती पर पानी में फेंको तो टूट जाती है?Upload to Facebook
    वो कौन सी चीज़ है जिसे ज़मीन पर फेंको तो नहीं टूटती पर पानी में फेंको तो टूट जाती है?
  • ऐसा है यह अजब खजाना;<br/>
मालिक इसका बड़ा सयाना;<br/>
खूब लुटाए इसको वो; <br/>
फिर भी खुश होता जाये वो।Upload to Facebook
    ऐसा है यह अजब खजाना;
    मालिक इसका बड़ा सयाना;
    खूब लुटाए इसको वो;
    फिर भी खुश होता जाये वो।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT