सुबह-सुबह एक पैगाम देना है; आपको सुबह का पहला सलाम देना है; गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी में; आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है। सुप्रभात! |
जैसे नींद आती है सपने लेकर...काश! वैसे ही आज की सुबह आए, आपके लिए बहुत सारी खुशियाँ लेकर। सुप्रभात! |
सेवा करने की शिक्षा सूर्य से लेनी चाहिए; जो हमेशा नित्य प्रतिदिन संसार को रौशन करने के लिए प्रकट हो जाता है। सुप्रभात! |
नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए; आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं; दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको; कि ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं। सुप्रभात! |
सुबह शाम तेरी चाहत करूँ; तुझसे ना कभी कोई शिकायत करूँ; तेरे हसीं लबों पे यूं ही मुस्कान बरक़रार रहे सदा; मुझमे समाये रहो मेरी धड़कन बनकर; चाहकर भी तुझको खुद से जुदा ना करूँ। सुप्रभात! |
सजती रहे खुशियों की महफ़िल; लेकिन हर ख़ुशी सुहानी रहे; आप जिंदगी में इतने खुश रहें; कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे। सुप्रभात! |
सुहानी सुबह में सूरज का साथ हो; गुन-गुनाते पंछियों की आवाज हो; हाथ में चाय का प्याला हो; और मन में एक दूसरे की याद हो; ऐसी ही हमारी और तुम्हारी सुप्रभात हो। सुप्रभात! |
रात गुजरी फिर महकती सुबह आई; दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई; आँखों ने महसूस किया उस हवा को; जो तुम्हें छू कर हमारे पास आई। सुप्रभात! |
इस क़दर दूर होकर दूरियां बढ़ाया नहीं करते; चाहने वालों को इस क़दर तड़पाया नहीं करते; सुबह उठते ही जो सोचे सिर्फ नाम आपका; उनको बे-वजह यूँ सताया नहीं करते। सुप्रभात! |
सुप्रभात का उजाला सदा आपके साथ हो; हर दिन का एक-एक पल आप के लिए कुछ ख़ास हो; दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए; ढेर खुशियों का खज़ाना आपके पास हो। सुप्रभात! |