अनमोल वचन Hindi SMS

  • जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना मत करो। आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं।<br/>
ईश्वर की हर संरचना अपने आप में सर्वोत्तम है अद्भुत है।Upload to Facebook
    जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना मत करो। आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं।
    ईश्वर की हर संरचना अपने आप में सर्वोत्तम है अद्भुत है।
  • अपने रिश्तों और पैसों की कदर एक सामान करें क्योंकि दोनों कमाने मुश्किल हैं लेकिन गंवाने आसान।Upload to Facebook
    अपने रिश्तों और पैसों की कदर एक सामान करें क्योंकि दोनों कमाने मुश्किल हैं लेकिन गंवाने आसान।
  • सुख और दुःख हमारे पारिवारिक सदस्य नहीं, मेहमान हैं।<br/>
जो बारी - बारी से आयेंगे, कुछ दिन ठहर कर चले जायेंगे। अगर वो नहीं आयेंगे तो हम अनुभव कहाँ से लायेंगे।Upload to Facebook
    सुख और दुःख हमारे पारिवारिक सदस्य नहीं, मेहमान हैं।
    जो बारी - बारी से आयेंगे, कुछ दिन ठहर कर चले जायेंगे। अगर वो नहीं आयेंगे तो हम अनुभव कहाँ से लायेंगे।
  • बस एक ही बात सीखी है ज़िन्दगी में,<br/>
अगर अपनों के करीब रहना है तो मौन रहो और अपनों को करीब रखना है तो बात दिल पर मर लो।Upload to Facebook
    बस एक ही बात सीखी है ज़िन्दगी में,
    अगर अपनों के करीब रहना है तो मौन रहो और अपनों को करीब रखना है तो बात दिल पर मर लो।
  • यह ज़रूरी नहीं कि इंसान हर रोज़ मंदिर जाये बल्कि...<br/>
कर्म ऐसे होने चाहिए कि इंसान जहाँ भी जाये मंदिर वहीं बन जाये।Upload to Facebook
    यह ज़रूरी नहीं कि इंसान हर रोज़ मंदिर जाये बल्कि...
    कर्म ऐसे होने चाहिए कि इंसान जहाँ भी जाये मंदिर वहीं बन जाये।
  • काम का आलस और पैसों का लालच,<br/>
हमें महान बनने नहीं देता।Upload to Facebook
    काम का आलस और पैसों का लालच,
    हमें महान बनने नहीं देता।
  • टूटी कलम और औरो से जलन, खुद का भाग्य लिखने नहीं देती ।Upload to Facebook
    टूटी कलम और औरो से जलन, खुद का भाग्य लिखने नहीं देती ।
  • मंज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है अगर गुरूर में रहोगे तो रास्ते भी नहीं देख पाओगे।Upload to Facebook
    मंज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है अगर गुरूर में रहोगे तो रास्ते भी नहीं देख पाओगे।
  • ज़िन्दगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है लेकिन अपना कौन है ये तो वक़्त ही बताता है।Upload to Facebook
    ज़िन्दगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है लेकिन अपना कौन है ये तो वक़्त ही बताता है।
  • जितना अगूंठा फ़ोन पर चलता है अगर इतना माला पर चल जाता तो भगवान मिल जाते।Upload to Facebook
    जितना अगूंठा फ़ोन पर चलता है अगर इतना माला पर चल जाता तो भगवान मिल जाते।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT