किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस 'मक्खी' जैसी है जो सारी खूबसूरत जगह को छोड़कर, केवल गंदगी पर ही बैठती है। |
अपनी बात कहने का अंदाज़ खूबसूरत रखो ताकि जवाब भी खूबसूरत सुन सको। |
आत्मविश्वास में पैदल चलना संदेह में दौड़ने से कहीं बेहतर है। |
मन में जो है साफ़ साफ़ कह दो, क्योंकि फैंसला फांसले से बेहतर होता है। |
जीवन में एक दोस्त कर्ण जैसा भी ज़रूर होना चाहिए, जो तुम्हारे गलत होते हुए भी तुम्हारे लिए युद्ध करे। |
मतलब की बात सब समझते हैं, बात का मतलब कोई नहीं। |
खुशियाँ बटोरते बटोरते उम्र गुज़र गयी पर खुश ना हो सके, एक दिन एहसास हुआ कि खुश तो वो लोग थे जो खुशियाँ बाँट रहे थे। |
दूसरों को देखकर तुम्हें भी दुःख होता है तो समझ लो; भगवान ने तुम्हें इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की। |
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है। मान लो तो 'हार' होगी और ठान लो तो 'जीत' होगी। |
तन की ख़ूबसूरती एक नेमत है, पर सबसे खूबसूरत आपकी ज़ुबान है। चाहे तो दिल 'जीत' ले चाहे तो दिल 'चीर' दे। |