अनमोल वचन Hindi SMS

  • अपनी कीमत उतनी रखिये जितनी अदा हो सके,<br />
अगर अनमोल हो गए तो तनहा हो जाओगे।Upload to Facebook
    अपनी कीमत उतनी रखिये जितनी अदा हो सके,
    अगर अनमोल हो गए तो तनहा हो जाओगे।
  • छोटा बन कर रहोगे तो, मिलेगी हर बड़ी रहमत दोस्तों;<br />
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार देती है।Upload to Facebook
    छोटा बन कर रहोगे तो, मिलेगी हर बड़ी रहमत दोस्तों;
    बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार देती है।
  • बहुत दूर तक जाना पड़ता है सिर्फ यह जानने के लिए कि नज़दीक कौन है।Upload to Facebook
    बहुत दूर तक जाना पड़ता है सिर्फ यह जानने के लिए कि नज़दीक कौन है।
  • ऊपर जिसका अंत नहीं उसे 'आसमां' कहते हैं और  इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे 'माँ' कहते हैं।Upload to Facebook
    ऊपर जिसका अंत नहीं उसे 'आसमां' कहते हैं और इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे 'माँ' कहते हैं।
  • कर्म करने से हार या जीत कुछ भी मिल सकता है लेकिन कर्म न करने से केवल हार ही मिलती है।Upload to Facebook
    कर्म करने से हार या जीत कुछ भी मिल सकता है लेकिन कर्म न करने से केवल हार ही मिलती है।
  • धैर्य से कमजोर आदमी को भी बल मिलता है जबकि बेसब्री से बलवान आदमी भी कमजोर हो जाता है।Upload to Facebook
    धैर्य से कमजोर आदमी को भी बल मिलता है जबकि बेसब्री से बलवान आदमी भी कमजोर हो जाता है।
  • अच्छा दिल संबंधों को जीत सकता है, पर अच्छा स्वभाव उसे आजीवन निभा सकता है।Upload to Facebook
    अच्छा दिल संबंधों को जीत सकता है, पर अच्छा स्वभाव उसे आजीवन निभा सकता है।
  • ज्ञान हमें मुक्ति की तरफ ले जाता है लेकिन ज्ञान का घमंड नरक की तरफ।Upload to Facebook
    ज्ञान हमें मुक्ति की तरफ ले जाता है लेकिन ज्ञान का घमंड नरक की तरफ।
  • ज़िन्दगी में अगर कोई प्यारा लगे तो प्यार करने की बजाय चाहत बरक़रार रखना, क्योंकि प्यार खत्म हो सकता है पर चाहत बरक़रार रहती है।Upload to Facebook
    ज़िन्दगी में अगर कोई प्यारा लगे तो प्यार करने की बजाय चाहत बरक़रार रखना, क्योंकि प्यार खत्म हो सकता है पर चाहत बरक़रार रहती है।
  • जहाँ सुख से रहा जा सकता है वही स्थान श्रेष्ट है।Upload to Facebook
    जहाँ सुख से रहा जा सकता है वही स्थान श्रेष्ट है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT