दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता; हर रास्ते का मुक़ाम नहीं होता; अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ; तो क़सम से कोई रिश्ता नाक़ाम नही होता। |
रिश्ते एहसास के होते हैं; अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने; अगर एहसास न हो तो अपने भी अजनबी होते हैं। |
अगर कुछ सीखना है तो आँखों को पढ़ना सीख लो; वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो हज़ारों निकलते हैं। |
इस शहर में हमारा कौन हैं; हर कोई अपनों से बेगाना क्यों हैं; सब तरफ फैली मायूसी, बेबसी, तन्हाई; यहाँ दिल का सहारा कौन हैं। |
सब कहते हैं कि 'OPEN' और 'CLOSE' दो विपरीत शब्द हैं; लेकिन वास्तव में आप सबसे ज्यादा उसी व्यक्ति के सामने 'OPEN' रहते हैं जिससे आप सबसे ज्यादा 'CLOSE' हैं! |
एहसास बदल जाते हैं बस और कुछ नहीं; वरना मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है। |
दौलत की भूख ऐसी की, कि कमाने निकल गए; दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए; बच्चों के साथ रहने की फुर्सत ना मिल सकी और जब फुर्सत मिली तो बच्चे खुद ही दौलत कमाने निकल गए! |
किसी ने सच कहा है: जब दीवारों में दरार पड़ती है तो दीवारें गिर जाती हैं, लेकिन जब रिश्तों में दरार पड़ती है तो कभी ना गिरने वाली दीवारें बन जाती हैं। |
ज़िंदगी की इस कश्मकश में वैसे तो मै भी बहुत उलझा हूँ, लेकिन वक़्त का बहाना बना कर अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नही आता। |
कुछ लोग यादों को दिल की तस्वीर बनाते हैं; दोस्तों की यादों में महफ़िल सजाते हैं; हम थोड़े अलग हैं; जो किसी की याद आने से पहले उनको अपनी याद दिलाते हैं। |