Result की स्पेलिंग को Rijalt लिखने वालों को भी 10th में 93-94% आये! ये है दूसरी लहर का फायदा! |
अध्यापक की शादी होने पर छात्र ने मैसेज भेजा... सर, शादी की बहुत बधाई, हमें उम्मीद है कि आप घर का गुस्सा क्लास में नहीं निकालेंगे! |
डॉक्टर: बताओ,क्या प्रॉब्लम है? मरीज़: पता नहीं, कुछ सा लग रहा है, 2 दिनों से! डॉक्टर: कोई फिल्म तो नहीं देखी! |
नासा के 2 बड़े वैज्ञानिक उस वक़्त बेहोश हो गए! जब उन्हें पता चला कि फालतू कैंची चलाने से घर में लड़ाई हो जाती है! |
कुछ लोग इस वक़्त इसलिए भी शादी कर रहे हैं कि जो भी बुरा होना है इसी साल हो जाये! |
सब्ज़ी वाले सीधे 60 रुपये किलो नहीं बोलते! 30 रुपये का आधा किलो बोलते हैं ताकि ग्राहक को सब्ज़ी सस्ती लगे! |
इस बार शादियों में फूफा तांडव नहीं मचा पाए! इसलिए अब ताऊ कूदा है, मैदान में! #ताऊकते |
लोग कॉपी करने के इतने आदि हो गए हैं कि डॉक्टर के पास जाने के बजाये दूसरे मरीज़ की दवाईयाँ भी कॉपी कर लेते हैं! |
पुराने लोग सही कहते थे कि नौकरी करो तो सरकारी, नहीं तो बेचो तरकारी! इस लॉकडाउन के वक़्त में यही दोनों चल रही हैं, बाकी सबका मामला ठप्प है! |
लॉकडाउन में सिंगल की तोंद बढ़ी है क्योंकि माँ ने खूब खिलाया है... . . . . . . . . . . . और शादीशुदा की घटी है झाड़ू पोछा जो लगाया है! |