गुदगुदी Hindi SMS

  • काफी छानबीन के बाद पता चला है कि मोदी जी बंगाली हैं और उनका पूरा नाम 'मोदी सरकार' है!Upload to Facebook
    काफी छानबीन के बाद पता चला है कि मोदी जी बंगाली हैं और उनका पूरा नाम 'मोदी सरकार' है!
  • आज का विचार:<br/>
अगर आपकी चुंबकीय पर्सनैल्टी के बावजूद भी कोई महिला आकर्षित नहीं हो रही है तो...<br/>
इसका मतलब उस महिला में आयरन की कमी है।Upload to Facebook
    आज का विचार:
    अगर आपकी चुंबकीय पर्सनैल्टी के बावजूद भी कोई महिला आकर्षित नहीं हो रही है तो...
    इसका मतलब उस महिला में आयरन की कमी है।
  • जिनके घर इस साल भी विवाह है, उनसे गुज़ारिश है कि<br/>
इस बार उन रिश्तेदारों को बुलाया जाये, जिन्हें पिछले साल नहीं बुलाया था!Upload to Facebook
    जिनके घर इस साल भी विवाह है, उनसे गुज़ारिश है कि
    इस बार उन रिश्तेदारों को बुलाया जाये, जिन्हें पिछले साल नहीं बुलाया था!
  • एक दिन आर्यभट्ट बैठे-बैठे रिश्तेदार गिन रहे थे, जो बुरे वक़्त पे काम आये!<br/>
बस यही से शून्य की खोज आयी!Upload to Facebook
    एक दिन आर्यभट्ट बैठे-बैठे रिश्तेदार गिन रहे थे, जो बुरे वक़्त पे काम आये!
    बस यही से शून्य की खोज आयी!
  • पति: अरे पडोसन की मौत कैसे हुई?<br/>
पत्नि: दाल के भाव बहुत बढने से!<br/>
पति: तुम पागल हो गई हो... ऐसे कैसे हो सकता है?<br/>
पत्नि: मैंने अपनी आँखों से उसका डेथ सर्टिफिकेट देखा था! उसपे लिखा था -<br/>
`Death due to High Pulse Rate!`Upload to Facebook
    पति: अरे पडोसन की मौत कैसे हुई?
    पत्नि: दाल के भाव बहुत बढने से!
    पति: तुम पागल हो गई हो... ऐसे कैसे हो सकता है?
    पत्नि: मैंने अपनी आँखों से उसका डेथ सर्टिफिकेट देखा था! उसपे लिखा था -
    "Death due to High Pulse Rate!"
  • महिला दुकानदार से: भईया, कोई बढ़िया सा स्लीवलेस सूट दिखाओ! जिसमे मैं सबसे सुंदर दिखूँ!</br>
दुकानदार: जी किस अवसर के लिए?</br>
महिला: वो मुझे वैक्सीन लगवाने जाना है!Upload to Facebook
    महिला दुकानदार से: भईया, कोई बढ़िया सा स्लीवलेस सूट दिखाओ! जिसमे मैं सबसे सुंदर दिखूँ!
    दुकानदार: जी किस अवसर के लिए?
    महिला: वो मुझे वैक्सीन लगवाने जाना है!
  • कोविड गाइडलाइन के मुताबिक अगर सारे भारतीय दो मीटर की दूरी रखेंगे तो...</br>
आधे भारतवासी तो पडोसी देश में पहुँच जायेंगे!</br>
~ एक चिंतित पटवारीUpload to Facebook
    कोविड गाइडलाइन के मुताबिक अगर सारे भारतीय दो मीटर की दूरी रखेंगे तो...
    आधे भारतवासी तो पडोसी देश में पहुँच जायेंगे!
    ~ एक चिंतित पटवारी
  • याद है पिछले साल एक रात को 9 बजकर 9 मिनट पर लाइट बंद करके कोरोना को भगाने का प्रयास किया था!</br>
ना जाने किस की लाइट चालू रह गयी थी!Upload to Facebook
    याद है पिछले साल एक रात को 9 बजकर 9 मिनट पर लाइट बंद करके कोरोना को भगाने का प्रयास किया था!
    ना जाने किस की लाइट चालू रह गयी थी!
  • बड़ा ही उच्च कोटि का कोरोना ज्ञान दिया आज धर्मपत्नी ने।</br>
बोली: बार-बार खाली हाथ धोने से अच्छा है दो-दो बर्तन साथ में धो दिया करो!Upload to Facebook
    बड़ा ही उच्च कोटि का कोरोना ज्ञान दिया आज धर्मपत्नी ने।
    बोली: बार-बार खाली हाथ धोने से अच्छा है दो-दो बर्तन साथ में धो दिया करो!
  • 60 साल के बुजुर्ग ने अस्पताल में डॉक्टर से कहा, `डॉ साहब पैसे देने को तैयार हूँ पर मेरे इलाज के पूरे समय नर्स जरा सुंदर रखना।`</br>
डॉक्टर: अंकल इस उम्र में आप ऐसी बात कर रहे हैं?</br>
बुजुर्ग: डॉक्टर, आप ग़लत समझ रहे हैं, मेरे दो बेटे हैं। नर्स सुंदर होगी तो, दोनों कमीने सुबह-शाम दो बार मेरा हाल पूछने आएंगे!</br>
 रिश्ता वही, सोच नयी!Upload to Facebook
    60 साल के बुजुर्ग ने अस्पताल में डॉक्टर से कहा, "डॉ साहब पैसे देने को तैयार हूँ पर मेरे इलाज के पूरे समय नर्स जरा सुंदर रखना।"
    डॉक्टर: अंकल इस उम्र में आप ऐसी बात कर रहे हैं?
    बुजुर्ग: डॉक्टर, आप ग़लत समझ रहे हैं, मेरे दो बेटे हैं। नर्स सुंदर होगी तो, दोनों कमीने सुबह-शाम दो बार मेरा हाल पूछने आएंगे!
    रिश्ता वही, सोच नयी!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT