मोहल्ले में दो औरतें बात कर रही थीं... "बहन, शाम को जल्दी काम निपटा लेना, रात का कर्फ़्यू देखने चलेंगे!" |
कोरोना खत्म करने के लिए फिर से लॉकडाउन लगाया जायेगा! वैक्सीन तो सिर्फ फोटो खींच कर सोशल मीडिया पे डालने के लिए बनाई गयी थी! |
शादी के कार्ड पे चुनाव रैली लिखवा लें! फिर चाहे जितने मर्ज़ी मेहमान बुलायें! किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी! |
जैसे पुराने ज़माने का 1 रुपया आज के 100 के बराबर है, वैसे ही दसवीं-बाहरवीं में आये 40-45% आज के 90-95% माने जायें! |
पति: वैक्सीन लगवा ली? पत्नी: हाँ लगवा ली! पति: फेसबुक पर तो फोटो अपलोड करी नहीं तुमने! पत्नी: फोटो तो खींच ली है... पर जब 30 साल वालों की बारी आएगी, तब अपलोड करूँगी! |
घर में जल्दी सो कर उठे लोगों के पास एक ही काम होता है! जो आराम से सो रहा है उसे जगाना! |
मुझे जब सफलता की चाबी मिली तो मैंने तुरंत 4 डुप्लीकेट और बनवा ली! |
कोरोना का बायोडाटा नाम - कोरोना वायरस वैज्ञानिक नाम - COVID 19 जन्म स्थान - चीन प्राप्ति स्थल - भारत के सभी राज्य जहाँ चुनाव न हो आकार - बहुत छोटा प्रेम - स्कूल और स्कूली बच्चों से नफरत - चुनाव और नेता से प्रिय भोजन - कर्मचारियों का DA प्रिय माह - मार्च से जून तक सबल पक्ष - मारता कम है, घसीटता ज्यादा है दुर्बल पक्ष - सरकार के आदेशानुसार चलता है! |
हमारे दौर में बच्चे, बचपन से ही आत्मनिर्भर थे! अपने स्कूल रिपोर्ट कार्ड में खुद ही साइन कर लेते थे! |
जब अंजान और सुंदर लड़कियां, हम जैसे लड़कों को भईया बोलती हैं तो क्या वो मानवधिकारों का हनन नहीं करती! |