भक्त सोचते हैं "मोदी जी ना होते तो हमारा क्या होता?" मोदी जी भी यही सोचते हैं कि भक्त न होते तो उनका क्या होता? |
बेटा: पापा, आम चुनाव किसे कहते हैं? पापा: ढेर सारे सड़े हुये आमों में से 'थोड़ा कम सड़ा हुआ कोई एक आम' चुन पाने की जटिल प्रक्रिया को ही 'आम चुनाव' कहते हैं! |
बचपन में बस एक ही चीज से बहुत डर लगता था... जब कोई पूछता था, "और बेटा, पहाड़ा कितने तक का याद है?" |
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि लड़कियाँ अपने पैरों में काला धागा इसलिए पहनती हैं ताकि... . . . . . अंदर की चुड़ैल बाहर ना निकल सके! |
कल लोग मुझे दशहरे की इतनी बधाइयाँ दे रहे थे! जैसे रावण को मैने ही मारा हो। |
रावण ने लाख गलतियाँ की लेकिन... एक भी 'नेहरू' जी के नाम नहीं लगाई! |
ब्रेकिंग न्यूज़: ज़्यादा बाराती ले जाने पर पुलिस ने रोका, तो दूल्हे ने लिखित में दिया आश्वासन कि... अगली बार ऐसा नहीं होगा! |
लॉकडाउन में एक बात तो पता चला गयी कि बीवी को घर में बहुत काम होता है! इसलिए... . . . . . . दो होनी चाहिए! |
कल बर्तन धोते धोते एक प्लेट की हत्या हो गयी मुझ से... मैंने भी अपनी बीवी से नज़र बचा कर लाश ठिकाने लगा दी! |
घर पर पड़े रहने की वजह से इस दिवाली सिर्फ़ पैसों की ही "तंगी" नहीं है... बल्कि पहले के पड़े हुए नए कपड़े भी "तंग" हो गए हैं! |