जन्म दिन के शुभ अवसर पर, भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हें; बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना, लाखों-लाखों प्यार तुम्हें! जन्म दिन की हार्दिक बधाई! |
सूरज रौशनी लेकर आया, और चिड़ियों ने गाना गाया; फूलों ने हंस हंस कर बोला, 'मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया!' जन्म दिन मुबारक हो! |
हर छन हर पल मिले ज़िंदगी में प्यार ही प्यार; जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार! जन्म दिन की बधाई हो! |
हर लम्हा आपके होंठो पे मुस्कान रहे; हर ग़म से आप अनजान रहें; जिसके साथ महके आपकी ज़िंदगी; हमेशा आपके पास वो इंसान रहे। हैप्पी बर्थडे! |
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है; सूरज ने गगन से सलाम भेजा है; मुबारक हो आप को यह जनम दिन; तह दिल से हमने यह पैगाम भेजा है। |
मुस्कुराते रहें आप हज़ारों के बीच में; जैसे एक फूल हो हज़ारों के बीच में; जिंदगी की सारी खुशियां हों आपके नसीब में; जैसे एक ही चाँद होता है तारों के बीच में। हैप्पी बर्थडे! |
तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे; जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ, यह पूछते हैं मुझसे सारे; ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है; दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशीयां मैं तुम्हारे। हैप्पी बर्थडे! |
खुदा तुम्हें खुशियों भरा संसार दे; जीवन में तरक्की हज़ार दे; तुम्हारे होंठ कभी न भूले मुस्कुराना; जन्मदिन पर ऐसा उपहार दे। हैप्पी बर्थडे! |
ये दिन ये महीने ये तारीख जब-जब आई; हमने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई; हर शमां पर नाम लिख दिया दोस्ती का; इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समाई। हमारी तरफ से आपको जन्मदिन की बधाई। |
दोस्तों की दास्ताँ जब वक़्त सुनाता है; तो हमें भी कोई दोस्त याद आता है; भूल जाते हैं हम ज़िन्दगी के गम को; जब आपके साथ बिताया वक़्त याद आता है। हैप्पी बर्थडे! |