दूरियां होते हुए भी मंजिलें वही रहेंगी; दूर होते हुए भी रिश्ते वही रहेंगे; इतने आसान नहीं ये जिंदगी के रास्ते; पर आप जैसे दोस्त साथ हों तो ये रास्ते और भी हसीन हो जायेंगे। |
अपनी बेबसी पर आज रोना आया; दूसरों को क्या मैंने तो अपनों को भी आजमाया; हर दोस्त की तन्हाई हमेशा दूर की मैंने; लेकिन खुद को हर मोड़ पर हमेशा अकेला पाया। |
दर्द में कोई मौसम प्यारा नहीं होता; दिल हो प्यासा तो पानी से गुजारा नहीं होता; कोई देखे तो हमारी बेबसी; हम सबके हो जाते पर कोई हमारा नहीं होता! |
आज खुदा ने फिर पूछा; तेरा हँसता चेहरा उदास क्यों है; तेरी आँखों में प्यास क्यों है; जिसके पास तेरे लिए वक़्त नहीं है; वही तेरे लिए खास क्यों है! |
खुदा की बनाई कुदरत नहीं देखी; दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी; जो कहता है दूरी से मिट जाती है दोस्ती; उसने शायद हमारी दोस्ती नहीं देखी। |
तनहा रहना तो सीख लिया हमने; पर खुश कभी ना रह पायेंगे; तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता है ये दिल; पर तेरी मोहब्बत के बिन जी ना पायेंगे! |