माँ चाहती है उसके बेटे को अच्छी सी बहु मिले और लड़का खुद फेसबुक पर निकिता चौधरी बनकर बैठा है! |
निगाहें आज भी उस शख्स को शिद्दत से तलाश करती है! जिसने कहा था, बस दसवीं कर लो, आगे पढाई आसान है! |
उड़ती उड़ती सी इक खबर सुनी है कि फेसबुक और व्हाट्सप्प पर 10 - 12 घंटा ऑनलाइन रहने वाले को सरकार पेंशन देने पर विचार कर रही है! |
किसी लड़की से अगर बदला लेना हो तो 13 फरवरी की रात को उसके दरवाज़े पे चॉक्लेट, फूल और एक कार्ड रख दें! फिर वो जाने उसका बाप जाने! |
प्यार में धोखा मिलने के बाद सब ग़म में नहीं डूब जाते हैं! कुछ हरामखोर टिक टोक पर मुज़रा करने भी लग जाते हैं! |
कोच: मैं बैडमिंटन के बारे में सब कुछ जानता हूँ! बालक: सब कुछ! कोच: हाँ! बालक: नेट में कितने छेद होते हैं? कोच अभी भी उस अद्धभुत बालक के चरणों में पड़ा हुआ है! |
जॉब नहीं, गर्लफ्रेंड नहीं, एग्जाम में भी अच्छे नंबर भी नहीं, जेब में पैसे नहीं और शक्ल भी ख़राब है! और लोग कहते हैं भाई ज़िन्दगी के असली मज़े तो तू ले रहा है! |
वो मेरा खत पढ़ कर रो पड़ी और मेरे पास आकर बोली, "राइटिंग सुधार कमीने कितनी गंदी राइटिंग है!" |
अच्छा एक बात पूछनी थी ये जो गुस्सा आता है तो कैसे होता है? पैदल या टैक्सी से। |
आज का ज्ञान: दोस्तों जल ही जीवन है व्यर्थ में नहा कर इसे बर्बाद मत करो! |