जर्मनी में गाली देने पर जेल होती है! शुक्र है ये कानून भारत में नहीं है... वरना अपना इंडिया वाले तो मिनट मिनट में जमानत कराते फिरते! |
टैकनोलॉजी के आने से बहुत बदलाव हुआ है! शादियों में नाराज़ होने वाले फूफा अब कैमरों के सामने मुँह फुलाकर नहीं बैठते बल्कि फैमिली के व्हाट्सप्प ग्रुप से लेफ्ट हो जाते हैं! |
आज के ज़माने में सिर्फ बिजली विभाग ही ऐसा है जो कस्टमर को शुद्ध माल बेच रहा है! अगर विश्वास ना हो तो हाथ लगा कर देख लें, शुद्धता का एहसास आपको तुरंत हो जायेगा! |
अगर किसी लड़की की शादी नहीं हो रही हो तो बताना, क्यूंकि मैं जिस भी लड़की से प्यार करता हूँ उसकी शादी हो जाती है! |
In English: He is so talented. हिंदी में: अरे! बहुत हरामी चीज़ है ये! |
किसी को पता है गलतियों पर डालने वाला पर्दा कहाँ पर मिलता है? और कितना मीटर लेना पड़ेगा? |
मुझे आज तक समझ नहीं आया कि ये जब लोग कहते कि थोड़ा फल फ्रूट खाया करो तो इसमें फल और फ्रूट में अंतर क्या है! |
एक बात समझ नहीं आती, धनवान मित्रों से मित्रता करो तो हम धनवान नहीं बन जाते! ऐसे ही, होशियार मित्रों से मित्रता करो तो हम होशियार नहीं बन जाते! लेकिन बेवड़े मित्रों से मित्रता करो तो हम बेवड़े कैसे बन जाते हैं? |
मैं तो बचपन से इतना स्मार्ट हूँ कि लड़कियों की बात छोड़ो मुझे तो टीचर भी कहती थी कि वहां से उठो और आकर मेरे सामने बैठ जाओ! |
हम धीरे-धीरे अपनी संस्कृति को खो रहे हैं! आज मैंने एक बच्चे को देख उसने आइसक्रीम कप के ढक्कन को बिना चाटे ही फेंक दिया! |