चीन वालों की जितनी आँख खुलती है, उतनी आँख तो हम स्कूल में प्रार्थना बोलते वक्त खोल लिया करते थे। |
शादी के लिए करतूतें मिलनी चाहिए... कुंडली नहीं। |
पड़ोसन के दरवाजे पर हम भी बवाल कर आये, . . . . . . . . . . . . I Love You लिख के आगे अज्ञात लिख आये। |
रात में जब भी कोई बच्चा सोने की कोशिश करता है तो... ये Internet की तेज़ स्पीड उसे जागने की साज़िश करती है। |
पहले जमाने में, पहले बच्चा सोता था और फिर माता-पिता... आजकल तो माता पिता की आधी नींद हो जाती है फिर अपना लाल कुँवर सोता है। |
10 में से 9 डेंटिस्ट Colgate इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं... और जो दसवाँ बचता हैं, वो मेरी तरह ईमानदार होता हैं, जिसे ये साले लोग ख़रीद नहीं पाते हैं। |
सोच रहा हूँ दूसरी शादी कर लूँ... . . . . . . पहली तो वैसे भी नहीं हो रही। |
चिंता सिर्फ इतनी कीजिये कि काम हो जाए, इतनी नहीं कि आपका ही काम तमाम हो जाए! |
पहले लोग सुबह-सुबह लोटा लेकर जाते थे, अब हमारा देश बदल रहा है, अब मोबाइल लेकर जाते हैं! |
तारीखें सारी जवां हो गई हैं... सुना है कैलेंडर को अठारावां साल लग रहा है। |