अरे ये चीन वाली लाईट का विरोध कब से करना है, WhatsApp पर, चलो शुरुआत अभी कर देते हैं। स्वदेशी अपनाओ, चाइना भगाओ, कोई भी देशभक्त इस दीवाली पे चाइना का कोई भी सामान नहीं लेगा जिसने लिया वो देशद्रोही कहलाएगा। |
जो लड़के फेसबुक पर लड़की बन के बैठे हैं, क्या वो भी करवा चौथ का व्रत रखेंगे? |
हनीप्रीत को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उसमें से सारा हनी निचोड़ लिया गया हो। |
शॉपिंग साइटस पर आइटम देखते समय अगर उसके प्राइस को Low To High पर सेट करके देखते हो तो इंडियन हो तुम। |
दशहरे और दिवाली में घर में ही बम बनाये और चीन के पटाखों का बहिष्कार करें। बम बनाने की ज़रूरी सामग्री: 1. मूली के परांठे 2. जलजीरा 3. हींग 4. लहसुन की चटनी नोट: खाने के बाद पानी न पिएं। |
पूरे देश में भारत ही ऐसा देश है... जहाँ, प्याज़ - लहसुन खाने से पाप लगता है। |
मैंने लोगों को कहना शुरू कर दिया है कि मुझे नमस्कार करें Hi नहीं क्योंकि पता नहीं कब... . . . . . . . . . . किसकी हाय मुझे लग जाए। |
आने वाले टाइम में दो ही चीज़ों की कीमत बढ़ेगी, एक तो 'ज़मीनों' की, दूसरा 'कमीनों' की। |
कुछ दिनों से व्हाट्सएप इतना भक्तिमय हो गया है कि... . . . . . लगता है अब चप्पल उतार कर मैसेज पढ़ना पड़ेगा। |
वो तुम्हें डोमिनोज़ पिज़्ज़ा, छोले-भटूरे, पावभाजी आदि पर ले जाने को कहेंगी, पर तुम 'माता के भंडारे' पर अड़े रहना। |