पप्पू के पड़ोस वाली आँटी ने पप्पू से पूछा, "और बेटा क्या कर रहे हो?" पप्पू: आँटी मैं साईंटिस्ट हूँ। आँटी: अरे वाह, क्या बनाते हो तुम? पप्पू: बैठे-बैठे ऑक्सीजन को कार्बन डाइऑक्साइड में बदलता हूँ। |
टीचर: यह जो इंटरनेट पर अश्लीलता है, उसे आप कैसे देखते हैं? पप्पू: जी Full HD में। |
टीचर: देश के सबसे ईमानदार पुलिस वाले कहाँ पर पाये जाते हैं? पप्पू: "सावधान इंडिया" और "क्राइम पेट्रोल" में। |
संता और पप्पू दोनों एक होटल में गए। संता: वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ। पप्पू: आईसक्रीम क्यों पापा? आप भी बियर पी लीजिये ना। |
टीचर: जीवन क्या है? पप्पू: Facebook और WhatsApp से बचा हुआ समय। |
टीचर: कितने साल के हो? पप्पू: रजिस्टर मेँ देख लो। टीचर: कहाँ के हो? पप्पू: स्कूल रिकार्ड में देख लो। टीचर: सबसे ज्यादा प्यार किसे करते हो, माँ या बाप? पप्पू: मेरे दिल से पूछ लो। टीचर: कहाँ है तेरा दिल? पप्पू: अपनी बेटी से पूछ लो। |
पप्पू के पड़ोस में एक नयी लड़की आई। पप्पू: तुम्हारा नाम क्या है? लड़की: सारा पप्पू: वैसे तो छोटा नाम ही चल जाता, पर चलो तुम सारा ही बता दो। |
एक दिन टीचर ने पप्पू का पूरा लंच खा लिया और डकारते हुए बोला, "बेटा, घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे कि मैंने तुम्हारा लंच खा लिया।" पप्पू: नहीं सर, मैं घर जाकर बोल दूंगा कि मेरा खाना कुत्ता खा गया। |
टीचर: बताओ प्रधानमंत्री आवास कहाँ है? पप्पू: हवाई जहाज़ में। |
टीचर: बड़े होकर क्या बनोगे? पप्पू: जी डॉक्टर। टीचर: क्यों? पप्पू: बस जी अब कानून की आँखों की रौशनी लौटानी है। |