टीचर: वो कौन से तीन शब्द हैं जो सबसे ज्यादा बोले जाते हैं? पप्पू: मुझे नहीं पता। टीचर: शाबाश पप्पू, बहुत अच्छे। |
पप्पू की गर्लफ्रेंड ने पप्पू को फ़ोन किया। गर्लफ्रेंड: मेरी शादी कहीं और हो रही है। तुम प्लीज मुझे भूल जाओ। पप्पू: हैल्लो, कौन हो तुम? |
टीचर: शाबाश पप्पू, मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना। पप्पू: जी टीचर, पर आप भी परीक्षा के सभी पेपर मेरे अंकल की प्रेस में छपवाते रहिएगा। |
संता: किसका फोन था? पप्पू: दोस्त था पापा। संता: वास्तव में बता कौन था? पप्पू: संजय दत्त, पापा। |
टीचर: सीनियर (Senior) और जूनियर (Junior) मे क्या अन्तर है? पप्पू: टीचर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (Sea-near) और जो चिङियाघर के पास रहता हो वो (Zoo-near)। |
टीचर (पप्पू से): कॉपी छुपा लो पीछे वाला देख रहा है। पप्पू: देखने दो, सर - मैं अकेला क्लास मे फ़ेल नहीं होना चाहता। |
जीतो: तुम सारा साल पढाई क्यों नहीं करते, सिर्फ परीक्षा के दिनों में ही क्यों पढ़ते हो? पप्पू: लहरों का सुकून सभी को पसंद है लेकिन तूफानों में कश्ती निकालने का मज़ा ही कुछ और है। |
टीचर: Active Voice और Passive Voice का उदाहरण बताओ? पप्पू: Active Voice "तेरे मस्त-मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन" Passive Voice "मेरे दिल का ले गए चैन तेरे मस्त-मस्त दो नैन"। |
पप्पू: प्यार हो जाये या मच्छर काट जाये अंजाम एक ही होता है। बंटी: क्या? पप्पू: बस रात को नींद नहीं आती। |
पप्पू: पापा स्कूल में एक छोटा सा 'Get Together' रखा है। संता: छोटा सा क्या मतलब? पप्पू: बस आप, मैं और प्रिंसिपल। |