पप्पू: चोपड़ा अंकल, आप चेमिस्ट हैं ना? चोपड़ा अंकल: हाँ बेटा, पर चेमिस्ट नहीं केमिस्ट बोलते हैं! पप्पू: अच्छा! थैंक्यू, कोपड़ा अंकल ! |
पप्पू परीक्षा में टीचर से: सर आज तारीख क्या है? टीचर: तारीख को छोड़ो, परीक्षा पर ध्यान दो। पप्पू: सर, मैं चाहता हूँ कि मेरे दिए जवाबों में कुछ तो सही हो। |
टीचर: अगर मन से प्रार्थना करें तो ईश्वर हर इच्छा पूरी करते हैं। पप्पू: यह झूठ है सर। टीचर: क्यों? पप्पू: क्योंकि अगर ऐसा होता तो आप कब के दूसरे स्कूल में चले गए होते। |
टीचर: आज तुम क्लास में बातें कर रहे हो। रोज़ तो नज़रें झुकाये मेरा लेक्चर सुनते रहते थे। क्या हुआ तुम्हें आज? पप्पू: मैडम आज मेरा "नेट पैक" खत्म हो गया है। |
टीचर: चाँद पर पहला कदम किसने रखा? पप्पू: नील आर्मस्ट्रांग ने। टीचर: और दूसरा? पप्पू: दूसरा भी उसी ने रखा होगा...लंगड़ा शेर खेलने थोड़ा गया था वो। |
प्रेमिका अपने प्रेमी पप्पू से: मुझे रुपयों की आवश्यकता है। कल शाम तक हजार रुपयों की व्यवस्था न कर सकी तो बेइज्जती से बचने के लिए मुझे जहर पीना पड़ेगा। तुम मेरी मदद कर सकते हो? पप्पू: हनी, माफ करना, मेरे पास तो जरा - सा भी जहर नहीं है। |
टीचर: अगर तुम्हारा इरादा पक्का हो तो जो तुम हासिल करना चाहते हो वो ज़रूर मिलता है। पप्पू: बिलकुल नहीं मिस, अगर ऐसा होता तो आप मेरी मिस नहीं मिसिज़ होती। |
टीचर: आज तुमने स्कूल देर से आने का कौन सा नया बहाना सोचा है? पप्पू: सॉरी टीचर, आज मैं इतनी तेज दौड़कर आया हूं कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला। |
पप्पू: मुझे लगता है हमरी टीचर पागल हो गयी है। गर्लफ्रेंड: क्यों, तुम्हें ऐसा क्यों लगता है? पप्पू: क्योंकि वो हमेशा 'बस क्लास यह करो, क्लास वो करो' कहती रहती है पर हमारे स्कूल में तो क्लास नाम का कोई है ही नहीं। |
संता: बेटा मैंने एक नया नंबर लिया है, तुम भी नोट कर लो। पप्पू: जी मैंने मोबाइल में नोट किया हुआ है। संता: अच्छा किस नाम से? पप्पू: पापा नंबर 2। |