कभी-कभी ऐसा भी होता है; प्यार का असर जरा देर से होता है; आपको लगता है हम कुछ नहीं सोचते आपके बारे में; पर हमारी हर बात में आपका ही जिक्र होता है। |
प्यार और मौत से डरता कौन है; प्यार तो हो जाता है करता कौन है; हम तो कर दें प्यार में जान भी कुर्बान; पर हमें ये पता तो चले हमसे प्यार करता कौन है। |
मेरे प्यार का हिसाब जो लगाओगे; तो मेरे प्यार को बे-हिसाब पाओगे; पानी के बुलबुले सा है मेरा प्यार; ज़रा सी ठेस लगी तो ढूंढते रह जाओगे! |
दिल में चाहत का होना भी जरूरी है, "वर्ना याद तो दुश्मनों को भी रोज़ किया करते हैं।" |
कभी प्यार करने का दिल करे तो ग़मों से करना; सुना है, जिसे जितने प्यार करो वो उतना दूर चला जाता है! |
ज़मीन से उठाकर दिल में बैठा लिया; नज़रों में समां कर, पलकों में सजा दिया; इतना प्यार दिया आपने हमकों कि; मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया। |
मोहब्बत पर इतना यकीन तो न था जितना तुम पर है; बस इतना ख्याल रखना, अगर वफ़ा न कर सको तो धोखा भी मत देना। |
खरीद सकते अगर उनका साथ, तो अपनी जिंदगी बेचकर भी खरीद लेते; पर क्या करें, दोस्ती और प्यार - हमेशा कीमत से नहीं किस्मत से मिलते हैं। |
प्यार और बारिश तो एक जैसी होती हैं। दोनों हमको सच्चा आनंद देती हैं। अंतर तो सिर्फ इतना है कि बारिश जिस्म को गीला कर देती है; और प्यार आँखों को गीला कर जाता है। |
यदि किसी को आपके दिल में जगह चाहिए तो वो उसे पाने के लिए प्रयास जरूर करेगा। ऐसे इंसान को अपना दिल मत दो जिसने उसे पाने के लिए कुछ किया ही नहीं। |