शाम भी खास है, वक़्त भी खास है; तुझको भी एहसास है, तो मुझको भी एहसास है; इससे जयादा मुझे और क्या चाहिए; जब मैं तेरे पास, और तु मेरे पास है! |
मैं तो चिराग हूँ, तेरे आशियानों का कभी न कभी तो बुझ जाऊंगा; आज तुझे शिकायत है, मेरे उजाले से, कल 'अँधेरे' में बहुत याद आऊंगा! |
तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है; तेरी याद बहुत बेकरार करती है; वह दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे; नज़रें तलाश उनको बार-बार करती हैं! |
दिल में एक दर्द लिए जिये जा रहा हूँ; तेरी मोहब्बत का जाम पिये जा रहा हूँ; न चाहते हुए भी यह काम किये जा रहा हूँ; न जाने खुद को, कौन सी मंजिल पर लिये जा रहा हूँ! |
बड़ी मुद्दत से चाहा है तुम्हें; बड़ी दुआओं से पाया है तुम्हें; तुझे भुलाने का सोचु भी कैसे; किस्मत की लकीरों से चुराया है तुम्हें! |
हर फूल की अजब कहानी है; चुप रहना भी एक प्यार की निशानी है; कही कोई ज़ख्म तो नहीं, फिर भी क्यों यह एहसास है; लगता है, दिल का एक टुकड़ा आज भी उसके पास है! |
हर ख़ामोशी का मतलब इन्कार नहीं होता; हर नाकामयाबी का मतलब हार नहीं होता; तो क्या हुआ, अगर हम तुम्हें न पा सके; सिर्फ पाने का मतलब ही प्यार नहीं होता! |
अगर जिंदगी में जुदाई न होती; तो कभी किसी की याद न आई होती; अगर साथ गुजरा होता, हर लम्हा; तो सायद रिस्तो में इतनी, गहराई न होती! |
लोग कहते हैं कि इश्क इतना मत करो; कि हुस्न सर पर सवार हो जाये! हम कहते हैं कि इश्क इतना करो; कि "पत्थर दिल" को भी तुमसे प्यार हो जाये! |
बदलना आता नहीं हमको मौसम की तरह; हम हर एक रूप में तेरा इंतज़ार करते हैं; न समेट सकोंगी तुम इसे क़यामत की तरह; कसम तुम्हारी हम तुम्हें इतना प्यार करते हैं! |