प्रेम Hindi SMS

  • कितना प्यार करते हैं हम उनसे;<br/>
काश उन्हें भी यह एहसास हो जाए;<br/>
कहीं ऐसा ना हो कि  होश में तब आए;<br/>
जब हम किसी और के हो जाएँ!Upload to Facebook
    कितना प्यार करते हैं हम उनसे;
    काश उन्हें भी यह एहसास हो जाए;
    कहीं ऐसा ना हो कि होश में तब आए;
    जब हम किसी और के हो जाएँ!
  • सिर्फ सितारों में होती मोहब्बत अगर;<br/>
इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता;<br/>
बस पत्थर बनकर रह जाता ताज महल;<br/>
अगर इश्क़ इसे अपनी पहचान ना देता।Upload to Facebook
    सिर्फ सितारों में होती मोहब्बत अगर;
    इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता;
    बस पत्थर बनकर रह जाता ताज महल;
    अगर इश्क़ इसे अपनी पहचान ना देता।
  • चाहत तेरी पहचान है मेरी;<br/>
मोहब्बत तेरी शान है मेरी;<br/>
हो के जुदा तुझसे क्या रह पाउँगा;<br/>
तू तो आखिर जान है मेरी।Upload to Facebook
    चाहत तेरी पहचान है मेरी;
    मोहब्बत तेरी शान है मेरी;
    हो के जुदा तुझसे क्या रह पाउँगा;
    तू तो आखिर जान है मेरी।
  • तुम, तब तक प्यार से प्यार मत करो;<br/>
कि प्यार तुम से प्यार ना करे;<br/>
प्यार को इतना प्यार करो;<br/>
कि प्यार किसी और से प्यार ना करे।Upload to Facebook
    तुम, तब तक प्यार से प्यार मत करो;
    कि प्यार तुम से प्यार ना करे;
    प्यार को इतना प्यार करो;
    कि प्यार किसी और से प्यार ना करे।
  • जवानी को ज़िंदगी का निखार कहते हैं;<br/>
पतझड़ को चमन का मजधार कहते हैं;<br/>
अजीब चलन है दुनिया का यारो;<br/>
एक धोखा है जिसे हम सब प्यार कहते हैं।Upload to Facebook
    जवानी को ज़िंदगी का निखार कहते हैं;
    पतझड़ को चमन का मजधार कहते हैं;
    अजीब चलन है दुनिया का यारो;
    एक धोखा है जिसे हम सब प्यार कहते हैं।
  • एक वादा किया था एक वादा निभाने के लिए;<br/>
एक दिल दिया था एक दिल पाने के लिए;<br/>
उसने मोहब्बत सिखा दी और कहा;<br/>
मैंने तो प्यार किया था तुम्हें आज़माने के लिए।Upload to Facebook
    एक वादा किया था एक वादा निभाने के लिए;
    एक दिल दिया था एक दिल पाने के लिए;
    उसने मोहब्बत सिखा दी और कहा;
    मैंने तो प्यार किया था तुम्हें आज़माने के लिए।
  • दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं;<br/>
झुकी निगाहों को इक़रार कहते हैं;<br/>
सिर्फ पाने का नाम इश्क़ नहीं;<br/>
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं।Upload to Facebook
    दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं;
    झुकी निगाहों को इक़रार कहते हैं;
    सिर्फ पाने का नाम इश्क़ नहीं;
    कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं।
  • प्यार करने का हुनर हमें नहीं आता;<br/>
इसलिए प्यार की बाज़ी हम हार गये;<br/>
हमारी ज़िंदगी से उन्हें बहुत प्यार था;<br/>
शायद इसलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए।Upload to Facebook
    प्यार करने का हुनर हमें नहीं आता;
    इसलिए प्यार की बाज़ी हम हार गये;
    हमारी ज़िंदगी से उन्हें बहुत प्यार था;
    शायद इसलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए।
  • चाह कर भी उसे अपना ना बना सके;<br/>
इश्क़ करके भी उन्हें ये जता ना सके;<br/>
दिल था हमारा कोई कागज़ का टुकड़ा नहीं;<br/>
इसलिए चीर कर कभी दिखा न सके।Upload to Facebook
    चाह कर भी उसे अपना ना बना सके;
    इश्क़ करके भी उन्हें ये जता ना सके;
    दिल था हमारा कोई कागज़ का टुकड़ा नहीं;
    इसलिए चीर कर कभी दिखा न सके।
  • रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे;<br/>
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे;<br/>
दिल आखिर दिल है सागर की रेत तो नहीं;<br/>
कि नाम लिखकर उससे मिटा देंगे।Upload to Facebook
    रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे;
    दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे;
    दिल आखिर दिल है सागर की रेत तो नहीं;
    कि नाम लिखकर उससे मिटा देंगे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT