बलबुद्धि विद्या देहु मोहि, सुनहु सरस्वती मातु। राम सागर अधम को, आश्रय तू ही देदातु। आप सब को बसंत पंचमी की बधाई! |
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत; प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग। बसंत पंचमी की बधाई! |
हलके हलके से हों बादल; खुला-खुला हो आकाश; ऐसे सुहाने मौसम में हो; खुशियों को आगाज़। बसंत पंचमी की बधाई! |
साहस शील ह्रदय में भर दे; जीवन त्याग तपोमर कर दे; संयम सत्य स्नेह का वर दे; माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्ल्हास भर दे। बसंत पंचमी की बधाई! |
सरस्वती माँ आपको हर वो विद्या दे जो आपके पास नहीं है और जो है उस पर चमक दे जिससे आपकी दुनिया चमक उठे। बसंत पंचमी की बधाई! |
वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में; मिले माँ का आशीर्वाद आपको, हर दिन, हर वार; हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का त्यौहार! बसंत पंचमी की शुभकामनाएं! |
आई झूम के बसंत, झूमो संग-संग; आज रंग लो दिलों को एक रंग; हलके-हलके से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश; और आप सब हो मेरे पास। बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं! |
इससे पहले कि शाम हो जाए; मेरा संदेश औरों की तरह आम हो जाएं; और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं; आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं! बसंत पंचमी की शुभकामनाएं! |
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार; जीवन में लाएगा ख़ुशी अपार; सरस्वती विराजे आपके द्वार; शुभ कामना हमारी करें स्वीकार। बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं! |
रंगों की मस्ती, फूलों की बहार; बसंत की पतंग उड़ने को बेक़रार; थोड़ी सी गर्मी, हलकी सी फुहार; बहार का मौसम आने को तैयार; मुबारक हो आपको बसंत पंचमी का त्यौहार! बसंत पंचमी की शुभकामनाएं! |