हर बात कहकर समझाई नहीं जाती; हर चीज़ जिंदगी में पाई नहीं जाती; यूं तो हर वक्त याद करते हैं आपको; पर क्या करें यादें तो किसी को दिखाई नहीं जाती। |
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए; कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए; रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं; बस दिलों में प्यार चाहिए उसको निभाने के लिए। |
वो जिंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं; वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं; वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं; और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं। |
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे; हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे; चले आना जब कभी ख्याल आया मेरा; हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे। |
आज ये पल है, कल बस यादें होंगी; जब ये पल ना होंगे, तब सिर्फ बातें होंगी; जब पलटोगे जिंदगी के पन्नों को; तो कुछ पन्नों पर आँखें नम और कुछ पर मुस्कुराहटें होंगी। |
साँसों से प्यारी यादें हैं तुम्हारी; धड़कन से प्यारी बातें हैं तुम्हारी; तुम्हें यकीन हो न हो पर; इस जिंदगी से प्यारी दोस्ती है तुम्हारी। |
आपकी याद में दीवाने से फिरते हैं; तन्हाई में अक्सर आपको तलाश करते हैं; जिंदगी वीरान सी है आपके जाने के बाद; आज भी हम तुमसे प्यार करते हैं। |
जब भी होगी पहली बारिश; तुमको सामने पायेंगे; वो बूंदों से भरा चेहरा; तुम्हारा हम कैसे देख पायेंगे। |
एक उम्मीद का दियां जल रहा था; जिसे अश्कों की बारिश ने बुझा दिया; तनहा अकेले ख़ुशी से जी रहा था; आज फिर आपकी प्यारी सी याद रुला दिया। |
हिचकिचाते हुए बात की जिसने; क्या पता था वही जिंदगी के मायने बन जायेंगे; कुछ याद रहे न रहे जिंदगी में; पर वो हमेशा याद आयेंगे। |