यादों की कीमत वो क्या जाने; जो खुद यादों को मिटा दिया करते हैं; यादों का मतलब तो उनसे पूछो; जो यादों के सहारे जिया करते हैं। |
मत इंतज़ार कराओ हमें इतना; कि वक़्त के फैसले पर अफ़सोस हो जाये; क्या पता कल तुम लौटकर आओ; और हम खामोश हो जाएँ! |
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है; यादों में भी गम की परछाई मिलती है; जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की; उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है! |
जब याद तुम्हारी आती है; पल-पल मुझको तड़पाती है; तुम नाम वहाँ पर लेते हो; आवाज यहाँ तक आती है! |
खामोश रात के पहलू में सितारे न होते; इन रूखी आँखों में रगींन नज़ारे न होते; हम भी न करते याद आपको; अगर आप इतने प्यारे न होते। |
अगर आप होते भुलाने के क़ाबिल, तो होते कहां दिल लगाने के क़ाबिल! |
दूरियां ही नज़दीक लाती हैं; दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती हैं; दूर होकर भी कोई करीब है कितना; दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती हैं। |
अजीब लगती है शाम कभी-कभी; जिंदगी लगती है बेजान कभी-कभी; समझ में आये तो हमें भी बताना कि; क्यों करती हैं यादें परेशान कभी-कभी। |
ख़ुशी से दिल को आबाद करना; और गम से दिल को आज़ाद करना; हमारी बस इतनी गुजारिश है आपसे; कि हमें भी दिन में एक बार जरूर याद करना। |
लम्हों की यादें संभाल के रखना; हम याद तो आयेंगे ही लेकिन - लौटकर नहीं। |