नोटबन्दी में जिन पतियों ने अपनी पत्नी के रूपये ले लिए थे! अब उन्हीं रुपयों के बदले घर के काम करने पड़ रहे हैं! मोदी के यहाँ देर हैं अंधेर नहीं! |
इस लॉकडाउन में जिस पति की अपनी पत्नी से लड़ाई नही हुई... सरकार उन्हें "भारत रत्न" से सम्मानित करेगी! |
त्रेतायुग में मेघनाद के ब्रह्मास्त्र की कोई काट नहीं थी! कलयुग में पत्नी के जिव्हास्त्र की कोई काट नहीं है! |
कृपया सूर्यास्त के पश्चात पत्नी से न लड़ें! विभीषण जी के मतानुसार शाम के बाद आसुरी शक्ति की ताकत दोगुनी हो जाती है! |
ये सोच कर बीवी के पास ना जाएं कि वो खाली बैठी है! हो सकता है वो भरी बैठी हो! |
लोग पिछले सात वचन मरते पड़ते मुश्किल से निभा पा रहे हैं, ऊपर से मोदी जी सात और दे गये! |
टाईम पास करने के लिए खुद पर बनी मूवी भी देख सकते हो, "आप का विवाह" एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म! |
पति: जब देखो तब बेकार के खर्चे करती रहती हो! पत्नी: मेरे ही खर्चे तुमको बेकार के लगते हैं, तुम्हारे बड़े-बड़े बेकार के खर्चे हैं उसका कुछ नहीं!पति: ले, मैंने कब ऐसे बेकार के खर्चे करे? पत्नी: क्यों, बड़े-बड़े बीमा के प्रीमियम भरते हो, लेकिन जब मरने का टाइम आया तब घर में घुस के बैठे हो! |
भगवान कसम, इतने साथ तो हनीमून पर भी नहीं रहे! |
श्रीमतीजी बोली: तारीफ करो मेरी! मैं बोला, "ये हल्की-हल्की मूंछे अच्छी लगती हैं तुम पर! |