परसों घरवाली ने कहा, "एक बार 2000/- रुपये दो वापस कर दूंगी।" मैंने पर्स निकाला और 2000/- देने लगा तो बोली - अच्छा चलो 1000/- दे दो,1000/- बाद में ले लूंगी। आज सुबह बोली - मुझे तुमसे 1000/- लेने हैं। मैंने पर्स निकाला और 1000/- देने लगा तो फिर बोली - रहने दो, मुझे आपको 1000/- देने भी तो हैं, चलो बराबर हो गये। तब से सोच रहा हूँ, गड़बड़ी कहाँ है? |
सुखी दाम्पत्य का फार्मूला: जब पत्नी बड़बड़ा रही हो तो खामोश रहें। जब पत्नी खामोश हो तो बड़बड़ाये नहीं। |
जितनी ग़लतियाँ बीवी ठीक करवाती है... अगर उसकी आधी बातें भी मान लो तो जीवन धन्य हो जाए! |
पत्नि अपने पति का इंतजार कर रही थी, जैसे ही दरवाजा खोला! पति: ये लो जानू वेलेन्टाइन का फूल! पत्नि: ये क्या लाये हो सफ़ेद गुलाब? पहले तो वेलेन्टाइन के दिन रेड गुलाब देते थे! पति: पगली अब प्यार की कम और शांति की ज्यादा जरुरत है! |
पति: शादी से पहले तुम "परी" लगती थी! पत्नी: और अब? पति: अब तुम "परिस्थिति" लगती हो! |
पत्नी: जी क्या आपको याद है जब आप मुझे देखने आये थे तो मैंने किस रंग की साड़ी पहनी थी? पति: नहीं! पत्नी: इसका मतलब कि आप मुझे प्यार नहीं करते! पति: अरे ऐसी बात नहीं है, जब कोई पटरी पर लेटने जाता है तब वो यह थोड़ी देखता है कि ट्रेन शतब्दी है या राजधानी! |
एक साहब बता रहे थे कि वे पिछले बीस सालों से गीता के उपदेश नियमित सुनते आ रहे हैं, और उसी के मुताबिक जीवन जीते हैं! मेरा मन उनके प्रति सम्मान से भर गया! . . . . . . . . . . . . फिर पता चला 'गीता' उनकी पत्नी का नाम हैं ! |
सेल्स मैन: मेम साहब पैर दबाने की मशीन ले लो! . . . . . . . औरत: नहीं चाहिये, अब मेरी शादी हो चुकी है। |
अगर बीवी शक करे तो बुरा मत मानिये, बल्कि गर्व करें कि आप अभी भी इस लायक हैं! |
बात ना सुनते हुए भी हां में सिर हिलाना वो तकनीक है... . . . . . . जिसने इस देश में लाखों शादियां बचा रखी हैं! |