प्यार सी प्यारी; दुलार से दुलारी; हर सुबह हो तुम्हारी। शुभ दिन। |
मौसम की बहार अच्छी हो; फूलों की कलियाँ कच्ची हो; हमारी ये दोस्ती पक्की हो; और आपकी हर सुबह अच्छी हो। शुभ दिवस। |
सूरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको; दूसरी किरण हंसी दे आपको; तीसरी कामयाबी दे आपको; चौथी तंदरुस्ती दे आपको; इतना काफी है वर्ना गर्मी लग जायेगी आपको। शुभ दिवस। |
सुबह सुबह एक पैगाम देना है; आपकी सुबह को पहला सलाम देना है; गुजरे सारे दिन आपके खुशियों में; आपकी सुबह को एक खूबसूरत नाम देना है। शुभ दिवस दोस्तो। |
मौसम की बहार अच्छी हो; फूलों की कलियाँ कच्ची हो; हमारी ये दोस्ती सच्ची हो; रब तेरे से बस एक दुआ है; कि मेरे यार की हर सुबह अच्छी हो! शुभ दिवस! |
अगर आप एक पेंसिल बनकर किसी की खुशियाँ नहीं लिख सकते हो; तो कोशिश करो कि एक अच्छी रबड़ बनके किसी के गम मिटा दो। शुभ दिन। |
सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है; चाँद को रात का मेहमान बनाया है; कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे मैसेज का; ठंडी हवाओं ने मुझे अभी-अभी बताया है। शुभ दिवस। |
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है; हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है; जिंदगी कितनी भी ब्यस्त क्यों ना हो? निगाहों पर सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है! शुभ दिवस! |
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है; आँख खुलते ही आपकी याद होती है; खुशियों के फूल हो आपके आँचल में; ये मेरे होंठो पर पहली फ़रियाद होती है। शुभ दिवस। |
ना किसी के 'आभाव' में जियो; ना किसी के 'प्रभाव' में जियो; ये जिंदगी आपकी है; बस इसे अपने मस्त 'स्वाभाव' में जियो। शुभ दिवस। |