कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है; मुस्कुराने के लिए रोना भी पड़ता है; यूं ही नहीं हो जाता है सवेरा; सुबह देखने के लिए रात भर सोना पड़ता है। शुभ रात्रि! |
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो; जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो; ये अंदाज है जीने का; ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो। शुभ रात्रि! |
तुमसे दूर जाने का इरादा न था; साथ रहने का वादा न था; तुम याद न करोगे ये जानते थे हम; पर इतनी जल्दी भूल जाओगे, अंदाजा न था। गुड नाईट! |
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो; प्यार भरे सपनों की बरसात हो; जिनको दिन भर ढूंढती हैं आपकी पलकें; रब करे सपनो में उनसे मुलाकात हो। शुभ रात्रि! |
कहीं अँधेरा तो कहीं शाम होगी; मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी; कुछ मांगकर तो देख हमसे; सारी जिंदगी तेरे नाम होगी। शुभ रात्रि |
हम तुम्हें पाकर खोना नहीं चाहते; जुदाई में आपकी रोना नहीं चाहते; तुम हमारे ही रहना हमेशा; हम भी किसी और के होना नहीं चाहते। शुभ रात्रि! |
दिल पे हमला हुआ और दिल टूट गया; कोई कहता है मनोबल छूट गया; सब के सब झूठे हैं साले; आँख खुली और हसीन सपना टूट गया। शुभ रात्रि! |
सोती हुई आँखों को सलाम हमारा; मीठे सुनहरे सपनो को आदाब हमारा; दिल में रहे एहसास प्यार का सदा जिंदा; आज की रात का यही पैगाम हमारा। शुभ रात्रि! |
दिल में जगह दी तो दिल तोड़ गए; बेपनाह मोहब्बत की तो बेवफ़ाई कर गए; तरस ना आया उन्हें हमारी वफाओं पर; इसलिए तड़पने के लिए तनहा छोड़ गए। शुभ रात्रि! |
इंग्लिश में बोले तो 'गुड नाईट'; उर्दू में बोले तो 'शब्बा खैर'; जर्मन में बोले तो 'गुटें निट'; स्पेनिश में बोले तो 'विल्ली वे डुरे'; और भी समझ न आये तो; बिलकुल हिंदी में सो जा 'अबे गधे'। शुभ रात्रि! |