आप सभी सदा हँसते रहो; हसना ज़िंदगी की जरूरत है; आने वाले सप्ताह का स्वागत करो कुछ इस तरह मुस्कुराते हुए; कि तुम को खुश देखकर सब कहें, वाह ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है। |
ख़ुशी से दिल को आबाद करना; ग़म को दिल से आज़ाद करना; बस इतनी गुज़ारिश है आपसे कि; हो सके तो सप्ताह में एक बार याद जरुर करना। |
इस भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में, समय की आपाधापी में; हमने तो यही जाना है कि हर वो शख्स दुखी है, जिसे सोमवार को वापिस काम पर जाना है। शुभ सप्ताह! |
हमने मैसेज भेज के जब-जब आपको याद किया; आपने उस sms का न कभी जवाब दिया; वैसे तो संडे को ओवरटाइम लगाने की आदत नहीं; चलो फिर भी ये संडे आपके नाम कुर्बान किया। |
इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में; समय की आपा-धापी में; हमने तो जाना है कि हर वो शख्स दुखी है; जिसे सोमवार को वापस काम पर जाना है। हैप्पी वीकेंड! |
क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए; क्यों किसी की यादों में रोया जाए; इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार; आज शनिवार है चलो जी भर के सोया जाए। शुभ सप्ताहांत! |
जरा तय करो कि आज जागना है या सोना है; क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है; दोस्तों के संग मौज, घूमना और सैर सपाटा होना है; क्योंकि आज तो शनिवार है, काम तो कुछ नहीं होना है। शुभ सप्ताहांत! |
मौत का डर, जिंदगी के डर से ही आता है। जो शख्स भरपूर जिंदगी जीता है, वह किसी भी वक्त मौत को गले लगाने के लिए तैयार रहता है। ~ मार्क ट्वेन आप का सप्ताहांत जिंदगी भरा हो। |
बिना सावन बरसात नहीं होती; सूरज डूबे बिना रात नहीं होती; क्या करें अब कुछ ऐसे हालात हैं; आपकी याद आये खुशनुमा वीकेन्ड की शुरुआत नहीं होती। शुभ सप्ताहंत। |
ख़ुशी की परछाइयों का नाम है ज़िन्दगी; गमो की गहराइयों का नाम है जिंदगी; एक प्यारा सा दोस्त है हमारा; उसी की प्यारी सी हंसी का नाम है जिंदगी। शुभ सप्ताहांत। |