डॉक्टर(संता से): तो आपने पीना कम किया या नहीं? संता: नहीं, बिल्कुल नहीं। डॉक्टर: पर मैंने तो तुम्हें कहा था कि तुम्हें अपनी शराब के बारे में सोचना पड़ेगा। संता: जी इसलिए मैं अब अकेले बैठ कर पीता हूँ ताकि चैन से सोच सकूँ। |
संता: मेरी सास को कुत्ते ने काट लिया। बंता: ये तो बहुत बुरा हुआ। संता: हाँ, बेचारा कुत्ता तड़प-तड़प कर मर गया। |
डॉक्टर (संता से): अब आपकी दिमागी बीमारी का क्या हाल है? संता: ठीक है डॉक्टर साहब, आज-कल वो मायके गयी हुई है। |
पप्पू: पापा, आपने क्या सोच कर मम्मी से शादी की थी? संता: तो अब तुम्हें भी इस बात की हैरानी होनी शुरू हो गयी है। |
संता: मुझे बहुत चिंता हो रही है यार, बारिश शुरू हो गयी है और मेरी पत्नी बाजार गयी हुई है।
बंता: चिंता की क्या बात है? वो किसी दुकान पे रुक जायेगी। संता: इसी बात की तो चिंता है कि वो किसी दुकान पे न रुक जाये। |
बंता: क्या हुआ संता, तुम ऐसे बीमारों जैसे क्यों लग रहे हो? संता: क्या बताऊँ यार, मैं भूखा मर रहा हूँ। बंता: क्यों क्या हो गया? संता: मेरी पत्नी डाइटिंग कर रही है न, इसलिए। |
संता: तेरी बीवी मर गयी तो तूने अपनी साली से शादी क्यों कर ली? बंता: अब नयी सास को झेलने की हिम्मत मुझ में नहीं रही। |
बंता गबराया हुआ पुलिस थाने पहुंचा और कहने लगा: थानेदार साहब, मेरे मित्र, संता के साथ भयंकर दुर्घटना हो गई है। "कैसी दुर्घटना?" थानेदार ने चौंक कर पूछा। बंता बोला: वह आज मेरी पत्नी को भगाकर ले गया है। |
जीतो: एक शादीशुदा ज़िंदगी में और पागलखाने में क्या अंतर है। संता: पागलखाने में आप ठीक होकर बाहर जा सकते हो और शादीशुदा ज़िंदगी में ऐसा कुछ संभव नहीं है। |
बंता: यार संता, मैंने तुम्हें लैटर पर चिपकने के लिए टिकट खरीदने के लिए पैसे दिए थे। फिर तू ये पैसे मुझे वापस क्यों कर रहा है? संता: ओ यार, मैं जब लैटर पोस्ट करने पोस्ट बॉक्स पे गया तो वहाँ कोई था ही नहीं और किसी ने मुझे देखा ही नहीं कि मैंने बिना टिकट ही लैटर पोस्ट कर दिया। |