संता डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर: आ गए, बड़ी उम्र है तुम्हारी - मैं अभी तुम्हे याद कर रहा था। संता: अच्छा, बहुत उम्र है तो मैं जाता हूं इलाज से क्या फायदा। |
डॉक्टर: आपका वजन कितना है? संता: चश्मे के साथ 75 किलो। डॉक्टर: और बिना चश्मे के? संता: वो चश्मे के बिना तो मुझे दिखता ही नहीं। |
डॉक्टर: आपकी बीमारी की असल वजह मेरी समझ में नहीं आ रही, हो सकता है दारु पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो। संता: कोई बात नहीं डॉक्टर साहब, जब आपकी उतर जाएगी तब मैं दोबारा आ जाऊंगा चेक-अप के लिए। |
भिखारी: पहले आप 10-10 रू देते थे अब सिर्फ 1 रू का सिक्का? संता: बाबा पहले मैं कुँवारा था अब शादीशुदा हूँ। भिखारी: साले शर्म नहीं आती मेरे पैसों से अपने बीवी-बच्चों को पाल रहा है। |
संता बंता से: 20 सालों में, आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई। बंता: क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था? संता: नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी। |
बंता: और भाई संता तुम्हारी बीवी के घुटने का दर्द ठीक हुआ कि नहीं? संता: हां यार डॉक्टर को दिखाते ही ठीक हो गया। बंता ने हैरानी से पूछा: अच्छा, कौन सी दवा से? संता: दवा वगैरह कुछ नहीं। बस, डॉक्टर ने बताया कि यह बुढ़ापे की निशानी है और उस दिन के बाद उसने दर्द की शिकायत ही नहीं की |
संता: यार मुझे डांस प्रतियोगिता में पहला इनाम मिला है। बंता: पर तुझे तो डांस आता ही नहीं है। संता: वो न जब मैं स्टेज पर चढ़ा तो मुझे मिर्गी का दौरा पड़ गया था। |
बंता: यार तुम्हारा बेटा बहुत बिगड़ गया है। गंदी-गंदी गालियां बकता है। संता: अभी उसकी उम्र ही क्या है? जरा बड़ा होने दो, फिर अच्छी-अच्छी गालियां बकेगा। |
बंता: ओये संता, तू इतनी धूप में क्यों खड़ा है? संता: कुछ नहीं यार, अंदर बहुत पसीना आ रहा था तो सोचा धूप में सुखा लेता हूँ। |
संता सुबह-सुबह नंगे पाँव पार्क में सैर कर रहा था कि उसके पैर में एक काँटा चुभ गया। संता: यार शुक्र है मैंने चप्पल नहीं पहनी, नहीं तो चप्पल में छेद हो जाता। |