संता घर पहुंचा तो नौकर ने बताया: "थोड़ी देर पहले आपके जिगरी दोस्त का फोन आया था।" संता: "तुमने कैसे जाना वो मेरा जिगरी दोस्त है?" नौकर: "उन्होंने कहा था कि वो 'कमीना' आ जाए तो उसे कहना मुझे फोन करे।" |
बंता: ओये, तू डॉक्टर के पास जाने वाला था, क्या हुआ? संता: यार कल जाऊँगा, आज थोड़ी तबियत खराब है। |
संता सोते वक़्त स्केल(Scale) लेकर सो रहा था। बंता: तू स्केल लेकर क्यों सो रहा है। संता: मैं देखना चाहता हूँ कि मैं कितना लम्बा सोता हूँ। |
संता दुकानदार से: तुमने मुझे धोखा दिया है। दुकानदार: नहीं, मैने आपको बढ़िया रेडियो दिया है। संता: नहीं, देखो इस पर लिखा है "Made in Japan" पर जब मैं इसे चलाता हूँ तो यह कहता है ,"यह All India Radio" है। |
संता: डॉक्टर साहिब, मैं चश्मा लगाकर पढ़ सकूंगा ना? डॉक्टर: हाँ, बिल्कुल पढ़ सकोगे। संता: तब ठीक है, वरना अनपढ़ आदमी की ज़िंदगी भी कोई ज़िंदगी है। |
संता: तुमने अपने ऑफिस में उस लड़की को नौकरी क्यों नहीं दी? बंता: यार वो बहुत बेवकूफ़ थी। संता: वो कैसे? बंता: कुछ नहीं, बस जब मैंने उसे बैठने के लिए कहा तो वो कुर्सी ढूढ़ने लगी। |
संता: लाला जी डेटॉल (dettol) साबुन है? लाला: हां है। संता: अच्छा वाला है? लाला: हां है। संता: अच्छी क्वालिटी का है? लाला: हाँ भाई अच्छी क्वालिटी का है। संता: ठीक है हाथ धोकर एक किलोग्राम आटा दो। |
जीतो: जानू तुम मुझे वैसे प्यार नहीं करते जैसे शाहरुख़ ख़ान काज़ल से फ़िल्म में करता है। संता: वो प्यार करने के 12 करोड़ लेता है, तेरे बाप ने कभी 2000 नहीं दिए। |
संता: यार मछलियां सतह पर आकर बाहर की ओर क्यों झांकती हैं? बंता: यह देखने के लिए कि उनकों ललचाई निगाहों से कौन देख रहा है। |
संता: नालायक तूने अपनी माँ से ऊँची आवाज़ में बात की, तेरी ये हिम्मत? पप्पू (मासूमियत से) बोला: मुझे पता है पापा आपको जलन हो रही है, क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते। |